कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों में नव नियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट एवं नियुक्ति.पत्र प्रदान किए। नवनियुक्त कार्मिकों में पुलिस विभाग के 133, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 118, शिक्षा विभाग के 2, राजस्व के 3 तथा वित्त विभाग के 47 कार्मिक है। कार्यक्रम में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बूंदी जिले में सडक़, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत विकास के कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से मरडिया, भीया और डाबी में 33-11 केवी सबस्टेशनों, रायथल गांव में 76.96 लाख रुपए की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, 55 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र रामी की झौपडिय़ा के नवीन भवन, 476 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह, वृद्ध, बेघर एवं निराश्रित गृह तथा पीएबीए पीएमश्री योजनान्तर्गत विद्यालय सु²ढीकरण व सोलर पैनल के 26 कार्यों का लोकार्पण किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पीएम कुसुम योजनान्तर्गत जिले में 72 करोड़ लागत से 20 मेगावाट से अधिक क्षमता के 7 सौर ऊर्जा संयंत्रोंए 62.67 करोड़ की लागत के क्षतिग्रस्त पुलियाओं तथा सडक़ों की स्थाई मरम्मत कार्यए पीएमश्री तथा पीएबी 2024.25 योजनान्तर्गत विद्यालय सु²ढीकरण के 4 कार्यों का शिलान्यास भी किया।