यह भी पढ़ें- इस खुजूर का तीन पीस हर दिन खाने से जादू और जहर भी नहीं करता है असर!
खबर बुलंदशहर से है। यहां खुर्जा की शफाखाना चौकी मैं बैठे दिख रहे ये राजा गौतम, आरती राजौरा, दुष्यंत कुमार गौतम और सिमरन राजौरा हैं। ये चारों छात्रों को एक टीम में जोड़ा गया है। खुर्जा एसडीएम ने बताया कि खुर्जा पुलिस और प्रशासन के सहयोग से बनी ये वोलेंटर्स की टीम समय-समय पर इन सभी लोगों को फ़ोन कर कोरोना के लक्षण सम्बंधित सवाल पूछेंगे। और यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो इन वॉलेंटियर्स की मदद से तत्काल खुर्जा एसडीएम को सूचित किया जाएगा। NREC डिग्री कॉलेज के ये चारों छात्र इन सभी लोगों से दिनभर की जानकारी जुटाकर खुर्जा की ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट को सूचित करेंगे।
यह भी पढ़ें: कोरोना के खात्मे के लिए इस संगठन ने घर-घर में कराया यज्ञ और किया यह चौंकाने वाला दावा
इनके अलावा वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिये “सवेरा” नाम से एक और अभियान खुर्जा पुलिस और प्रशासन की ओर से चलाया गया है। इसके लिए बाकायदा वॉलेंटियर्स बनाये गए इन चारों छात्रों को खुर्जा के वरिष्ठ नागरिकों की एक सूची और दी गई है। एसडीएम के अनुसार ये सूची खुर्जा पुलिस ने तैयार की है। इस अभियान के तहत यह छात्र नगर के सभी वरिष्ठ नागरिकों की कोरोना से सम्बंधित सभी समस्याओं को सुनकर खुर्जा उपजिलाधिकारी को सूचित करेंगे। जैसे किसी तरह की बीमारी, दवा की समस्या, खाने-पीने की समस्या, या सैनिटाईजेशन के लिए निवेदन जैसी सभी जानकारी जो वरिष्ठ नागरिकों द्वारा इन वॉलेंटियर्स से प्राप्त की जाएगी। उस जानकारी को खुर्जा पुलिस-प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा, ताकि समय रहते लोगों की समस्या का समाधान कराया जा सके और लोगों से लॉकडाउन का पालन भी कराया जा सके।