scriptकोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन को मिला युवाओं का साथ, समाज के लिए ऐसे कर रहे हैं काम | youth participates in war against corona in bulandshahar | Patrika News
बुलंदशहर

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन को मिला युवाओं का साथ, समाज के लिए ऐसे कर रहे हैं काम

इलाके के बुजुर्ग और जरूरतमंदों की जानकारी जुटाकर प्रशासन से करते हैं शेयर

बुलंदशहरMay 04, 2020 / 11:33 am

Iftekhar

screenshot_20200504_104140.jpg

 

बुलंदशहर. शासन-प्रशासन कोरोना वायरस को हराने के हर मुमकिन कदम उठा रहा है, ताकि देश मे फैली कोरोना महामारी से लोगों को जल्द निजात मिल सके। खुर्जा की जॉइंट मैजिस्ट्रेट ईशा प्रिया ने कोरोना को हराने की एक नई पहल शुरू की है। जॉइंट मैजिस्ट्रेट ने 4 छात्रों को वॉलेंटियर्स बनाकर उन लोगों की सूची उन्हें सौंपी है, जिन्हें खुर्जा में होम क्वारंटीन किया गया है, जबकि खुर्जा पुलिस द्वारा तैयार की गई दूसरी सूची खुर्जा में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की है। ये वॉलेंटियर्स इन सभी लोगों के सम्पर्क में रहकर इनकी समस्या को सुनेंगे, जिसके खुर्जा पुलिस-प्रशासन द्वारा उसका समाधान किया जाएगा। इस मौके पर बुलंदशहर एसएसपी सन्तोष कुमार खुर्जा पहुंचे और इस वॉलेंटियर्स से मुलाक़ात की।

यह भी पढ़ें- इस खुजूर का तीन पीस हर दिन खाने से जादू और जहर भी नहीं करता है असर!

खबर बुलंदशहर से है। यहां खुर्जा की शफाखाना चौकी मैं बैठे दिख रहे ये राजा गौतम, आरती राजौरा, दुष्यंत कुमार गौतम और सिमरन राजौरा हैं। ये चारों छात्रों को एक टीम में जोड़ा गया है। खुर्जा एसडीएम ने बताया कि खुर्जा पुलिस और प्रशासन के सहयोग से बनी ये वोलेंटर्स की टीम समय-समय पर इन सभी लोगों को फ़ोन कर कोरोना के लक्षण सम्बंधित सवाल पूछेंगे। और यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो इन वॉलेंटियर्स की मदद से तत्काल खुर्जा एसडीएम को सूचित किया जाएगा। NREC डिग्री कॉलेज के ये चारों छात्र इन सभी लोगों से दिनभर की जानकारी जुटाकर खुर्जा की ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट को सूचित करेंगे।

यह भी पढ़ें: कोरोना के खात्मे के लिए इस संगठन ने घर-घर में कराया यज्ञ और किया यह चौंकाने वाला दावा

इनके अलावा वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिये “सवेरा” नाम से एक और अभियान खुर्जा पुलिस और प्रशासन की ओर से चलाया गया है। इसके लिए बाकायदा वॉलेंटियर्स बनाये गए इन चारों छात्रों को खुर्जा के वरिष्ठ नागरिकों की एक सूची और दी गई है। एसडीएम के अनुसार ये सूची खुर्जा पुलिस ने तैयार की है। इस अभियान के तहत यह छात्र नगर के सभी वरिष्ठ नागरिकों की कोरोना से सम्बंधित सभी समस्याओं को सुनकर खुर्जा उपजिलाधिकारी को सूचित करेंगे। जैसे किसी तरह की बीमारी, दवा की समस्या, खाने-पीने की समस्या, या सैनिटाईजेशन के लिए निवेदन जैसी सभी जानकारी जो वरिष्ठ नागरिकों द्वारा इन वॉलेंटियर्स से प्राप्त की जाएगी। उस जानकारी को खुर्जा पुलिस-प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा, ताकि समय रहते लोगों की समस्या का समाधान कराया जा सके और लोगों से लॉकडाउन का पालन भी कराया जा सके।

Hindi News / Bulandshahr / कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन को मिला युवाओं का साथ, समाज के लिए ऐसे कर रहे हैं काम

ट्रेंडिंग वीडियो