scriptसीबीआर्इ के छापे के बाद आर्इएएस बी चंद्रकला की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एेसी तस्वीर | pictures viral ias b chandrakala with akhilesh viral on social media | Patrika News
बुलंदशहर

सीबीआर्इ के छापे के बाद आर्इएएस बी चंद्रकला की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एेसी तस्वीर

बुलंदशहर की डीएम रह चुकी है आर्इएएस बी चंद्रकला

बुलंदशहरJan 07, 2019 / 05:24 pm

Nitin Sharma

news

सीबीआर्इ के छापे के बाद आर्इएएस बी चंद्रकला की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एेसी तस्वीर

बुलंदशहर।विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बी चंद्रकला बुलंदशहर की डीएम रह चुकी आर्इएएस बी चंद्रकला के घर सीबीआर्इ की छापेमारी के बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुर्इ है।जहां कुछ लोग उनके सोशल साइट प्रोफाइल पर अलग अलग कमेंट कर रहे है।तो उधर सोशल मीडिया पर उनकी कर्इ फोटों तेजी वायरल हो रही है।इस फोटो में चंद्रकला आैर पूर्व सीएम अखिलेश यादव की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।इस फोटो में वह पूर्व सीएम के सामने तो कुछ तस्वीरों में बी चंद्रकला अखिलेश यादव से बात करती नजर आ रही है। यूपी कैडर की 2008 बैच की आईएएस अधिकारी अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं।

 

ias b chanderkala

इस मामले में की जा रही छापेमारी, कर्इ टीम दे रही दबिश

अवैध रेत खनन मामले में सीबीआई की कर्इ टीमें छापेमारी कर दस्तावेज जुटाने में लगी है।वहीं कुछ दस्तावेजों के साथ सीबीआर्इ की टीम दिल्ली रवाना हो गर्इ है।वहीं सूत्रों की माने तो मामले में डीएम हमीरपुर के तौर पर आर्इएएस बी चंद्रकला के पौने तीन साल के कार्याकाल की जांच की जा रही है।2 साल की जांच के बाद सीबीआई ने बी चंद्रकला और सपा एमएलसी पर एफआईआर दर्ज की है।यह एफआर्इआर अवैध वसूली समेत अन्य गंभीर धाराआें में की गर्इ है। इसके साथ ही सीबीआर्इ की टीमें छानबीन आैर साक्ष्य जुटाने में लगी है।

 

news

बता दें कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सरकार में आईएएस बी चंद्रकला डीएम के पद पर हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी के पद पर तैनात की गई थी।आरोप है कि इस आईएएस ने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे।वहीं इनमें लापरवाही का आरोप लगा रहा है। इसके साथ ही सपा सरकार आैर अखिलेश यादव का नाम भी जोड़ा जा रहा है। वहीं बी चंद्रकला सपा सरकार में ही बुलंदशहर की डीएम रही थी। यहां अधिकारियों को धमकाते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद उनकी जमकर सराहना हुर्इ थी। मार्च 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। उसमें चंद्रकला भी शामिल थीं। जिन्हें विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के काम की जिम्मेदारी दी गई थी।

Hindi News / Bulandshahr / सीबीआर्इ के छापे के बाद आर्इएएस बी चंद्रकला की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एेसी तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो