दरअसल, बुलन्दशहर के खुर्जा में फ्रेट कॉरिडोर की अधिग्रहण जमीन के मुआवजे को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। जिस स्थान पर किसान धरना दे रहे थे, गुरुवार को डीएम-एसएसपी ने जाकर किसानों से बात करते हुए राष्ट्रहित के कार्य में बाधा नहीं पैदा करने की अपील की थी। इस दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करने की बात कही थी। वहीं दूसरी ओर किसान नेता ने मांग पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का एलान कर रेलवे की रेक उतारने का कार्य रोक दिया था।
किसानों के अड़ियल रुख के चलते शनिवार को भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँचा और पहले वार्ता की। जब किसान और भाकियू के कार्यकर्ता नहीं माने तो उनको कार्यस्थल से जबरन हटा दिया गया। इस दौरान पुलिस की हाथापायी हुई तो किसानों ने नारेबाजी भी की। लेकिन एसडीएम लगातार किसानों से माइक पर देश हित के कार्य में बाधा नहीं पहुचाने व लोकव्यवस्था को नुकसान नहीं पहुचाने की अपील करते दिखे।