scriptFreight Corridor को लेकर आमने-सामने आए किसान, जमकर हुआ बवाल, देखें वीडियो | officers remove farmers protesting at freight corridor work site | Patrika News
बुलंदशहर

Freight Corridor को लेकर आमने-सामने आए किसान, जमकर हुआ बवाल, देखें वीडियो

Highlights:
-शुक्रवार को भी किसानों का प्रदर्शन जारी रहा
-इस दौरान किसानों और प्रशासन में टकराव के आसार हुए
-भारी पुलिस बल ने किसानों और भाकियू के कार्यकर्ताओं को कार्यस्थल से हटा दिया

बुलंदशहरNov 01, 2019 / 05:49 pm

Rahul Chauhan

screenshot_from_2019-11-01_17-41-36.jpg
बुलन्दशहर। जनपद में फ्रेट कॉरिडोर के तहत बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को भी किसानों का प्रदर्शन जारी रहा। जिसे प्रशासन द्वारा सख्ती से रुकवा दिया गया। इस दौरान किसानों और प्रशासन में टकराव के आसार देख भारी पुलिस बल ने किसानों और भाकियू के कार्यकर्ताओं को कार्यस्थल से हटा दिया। इस दौरान एक किसान की हालत भी बिगड़ गयी। जिसको प्रशासन ने एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेज दिया। फिलहाल मौके पर कार्य शुरू है और प्रशासन किसानों की हर जायज मांग मानने को तैयार है।
यह भी पढ़ें

अयोध्या फैसला आने से पहले बागपत पुलिस ने थामे ये बड़े हथियार, पुलिसकर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग

दरअसल, बुलन्दशहर के खुर्जा में फ्रेट कॉरिडोर की अधिग्रहण जमीन के मुआवजे को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। जिस स्थान पर किसान धरना दे रहे थे, गुरुवार को डीएम-एसएसपी ने जाकर किसानों से बात करते हुए राष्ट्रहित के कार्य में बाधा नहीं पैदा करने की अपील की थी। इस दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करने की बात कही थी। वहीं दूसरी ओर किसान नेता ने मांग पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का एलान कर रेलवे की रेक उतारने का कार्य रोक दिया था।
यह भी पढ़ें

दो सहेलियों के बीच सड़क पर चलने लगे लात-घूंसे, जानिए क्या है पूरा मामला

किसानों के अड़ियल रुख के चलते शनिवार को भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँचा और पहले वार्ता की। जब किसान और भाकियू के कार्यकर्ता नहीं माने तो उनको कार्यस्थल से जबरन हटा दिया गया। इस दौरान पुलिस की हाथापायी हुई तो किसानों ने नारेबाजी भी की। लेकिन एसडीएम लगातार किसानों से माइक पर देश हित के कार्य में बाधा नहीं पहुचाने व लोकव्यवस्था को नुकसान नहीं पहुचाने की अपील करते दिखे।

Hindi News / Bulandshahr / Freight Corridor को लेकर आमने-सामने आए किसान, जमकर हुआ बवाल, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो