प्रशासन ने जारी की नई एडवाइजरी, 3 से ज्यादा बार तोड़ा ट्रैफिक नियम तो सस्पेंड हो जाएगा लाइसेंस बुलंदशहर की स्याना कोतवाली में बुधवार की देर रात्रि नगर के मौहल्ला पट्टी डहर निवासी ने एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी नगर के एक स्कूल में पढ़ती है। आरोप है कि मौहल्ले के ही दो लड़के जीशान व साजिद बेटी के साथ स्कूल आते-जाते समय छेड़खानी करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते थे। इसकी शिकायत लेकर वह अपने एक साथी के साथ आरोपी के घर गया था। इसको लेकर आरोपी के पिता और आरोपियों ने उल्टा हमारे साथ ही गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडों व सरियों से हमला कर दोनों को घायल कर दिया।
एक के बाद एक मुकदमा दर्ज होने से तिलमिलाए आजम खान का दर्द आया बाहर, फिर कह दी ऐसी बात थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 12 आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।