scriptभाजपा की इस विधायक को दुबर्इ से वाॅट्सएेप पर मिली धमकी, रंगदारी नहीं दी तो… | criminal call to bjp mla and demand 10 lakh rupees extortion money | Patrika News
बुलंदशहर

भाजपा की इस विधायक को दुबर्इ से वाॅट्सएेप पर मिली धमकी, रंगदारी नहीं दी तो…

मैसेज आैर सोशल साइट से काॅल कर कहीं ये बात

बुलंदशहरMay 21, 2018 / 05:48 pm

Nitin Sharma

bulandshahr news

भाजपा की इस विधायक को दुबर्इ से वाॅट्स कर मिली धमकी, रंगदारी नहीं दी तो

बुलंदशहर।केंद्र से लेकर प्रदेश में चाहे योगी के आदेश पर यूपी पुलिस कितने भी अपराधियों का एनकाउंटर कर रही हो, लेकिन अभी भी बदमाशों के हौंसले पस्त नहीं हुए है। इसकी वजह सोमवार को भाजपा विधायक को मिली धमकी है। जी हां अब भाजपा की महिला विधायक से वाॅट्सएेप पर मैसेज कर लाखों रुपये की रंगदारी मांगी गर्इ है। जिसके बाद विधायक ने इसकी शिकायत गाजियाबाद एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की मांग की है। इतना ही नहीं आरोपी ने रंगदारी न देने पर मारने तक की धमकी दे डाली। इसके बाद पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुट गर्इ है।

यह भी पढ़ें

शराब पी रहे लोगों के बीच जब पहुंचा ये शख्स तो मच गर्इ अफरा-तफरी, बस से कूदकर भागने लगे लोग

भाजपा की इस क्षेत्र की विधायक को मिली है धमकी

दरअसल बुलंदशहर के डिबांर्इ की रहने वाली महिला अनीता लोधी राजपूत अपने पति के साथ गाजियाबाद में रहती है। अनिता बुलंदशहर के डिबांर्इ सीट से भाजपा विधायक है। जबकि उनके पति बिजनेसमैन है। महिला 2017 में पहली बार विधायक बनी है। इसके बाद से वह क्षेत्र में सक्रिय होने के साथ ही काफी समय अपनी विधानसभा सीट में समस्याआें के लिए देती है। वह रोज की तरह नौ मर्इ को अपने विधानसभा क्षेत्र में गर्इ थी। इस दौरान उन्हें वाॅट्सएेप पर एक अनजान नंबर से मैसेज मिला। मैसेज खोलते ही वह हैरान रह गर्इ।

bjp mla

वाॅट्सएेप कर दी धमकी आैर मांगी रंगदारी

विधायक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नौ मर्इ को उनके पास वाॅट्सएेप पर मैसेज आया। इसमें आरोपी ने अपना नाम बाबा बिलाल बताते हुए। कहा कि वह वह दुबर्इ से बोल रहा है। मुझे तीन दिन के अंदर दस लाख रुपये दो, नहीं तो हत्या कर दी जाएंगी। इस मैसेज को विधायक ने पहले तो अनदेखा किया, लेकिन इसके बाद सोमवार तड़के उनके पास वाॅट्सएेप से उसी नंबर से काॅल आैर मैसेज आया। इसमें आरोपी ने दस लाख रुपये की रंगदारी न देने आैर पुलिस को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: जानिए, प्रधानमंत्री कब रखेंगे देश के इस सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव

विधायक ने एसएसपी से मिलकर की शिकायत

वहीं धमकी मिलने के बाद डिबांर्इ विधायक ने गाजियाबाद के एसएसपी से इसकी लिखित शिकायत की। साथ ही सुरक्षा की मांग की। जिसके बाद एसएसपी ने इस मामले में पुलिसकर्मियों को तुरंत कार्रवार्इ कर विधायक से रंगदारी मांगने आैर धमकी देने वाले का पता लगाने के आदेश दिये है।

Hindi News / Bulandshahr / भाजपा की इस विधायक को दुबर्इ से वाॅट्सएेप पर मिली धमकी, रंगदारी नहीं दी तो…

ट्रेंडिंग वीडियो