UP Politics: 18वीं लोकसभा में वेस्ट यूपी के सांसदों ने पूछे 121 सवाल, भोला सिंह सबसे आगे
UP Politics: 18वीं लोकसभा के छह महीने के कार्यकाल में पश्चिमी यूपी के सांसदों ने 121 सवाल पूछे हैं। इनमें दो सांसद ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक भी सवाल नहीं पूछे हैं।
UP Politics: 4 जून 2024 को यूपी समेत देशभर के सांसदों के चुनाव का नतीजा आया था। 25-26 जून को सभी निर्वाचित सांसदों ने शपथ ली थी। ऐसे में सभी सांसदों के कार्यकाल को 6 महीने पूरे हो चुके हैं। इस 6 महीने के कार्यकाल में वेस्ट यूपी के 10 सांसदों में बुलंदशहर के सांसद ने लोकसभा में सबसे ज्यादा सवाल पूछे हैं। आपको बता दें कि उन्होंने छह माह में 35 सवाल किए हैं।
6 महीने के कार्यकाल में लोकसभा में सहारनपुर, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, कैराना, गाजियाबाद, नगीना, बुलंदशहर के सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े सवाल उठाए। साथ ही, लोकसभा में इनके सवाल के जवाब भी दिए गए। सांसदों ने न सिर्फ स्थानीय मुद्दे बल्कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों को भी लोकसभा में उठाया।
इन सांसदों ने नहीं खोला सवालों का खाता
रिकॉर्ड के मुताबिक, लोकसभा में गौतम बुद्ध नगर के सांसद डा. महेश शर्मा और बिजनौर के सांसद चंदन चौहान की ओर से अभी तक एक भी सवाल नहीं पूछा गया है। वेस्ट यूपी के सांसदों में सबसे ज्यादा सवाल पूछने की लिस्ट में बुलंदशहर सांसद डॉ. भोला सिंह ने नंबर-1 स्थान बनाया है। सूची में दूसरे नंबर पर कैराना सांसद इकरा हसन हैं, जिन्होंने 20 सवाल पूछे हैं। सहारनपुर सांसद इमरान मसूद 19 सवालों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। नगीना से पहली बार सांसद बने चंद्रशेखर ने भी 18 सवाल किए। मेरठ के सांसद और टीवी के राम अरुण गोविल ने 11 सवाल उठाये। बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने भी 11 सवालों से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि क्या सरकार ने शहरी केंद्रों, विशेषकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए हाल ही में कोई पहल की है और यदि हां, तो उसका ब्यौरा क्या है।
इकरा हसन
रेल मंत्री यह बताएं कि क्या सरकार दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलवे लाइन को डबल गेज में परिवर्तित करने का इरादा रखती है। यदि हां, तो ऐसे कार्य को पूरा करने की समय-सीमा क्या है और इसके लिए अनुमानित बजट क्या है।
इमरान मसूद
रेल मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि सरकार सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्मों की अपर्याप्त संख्या के कारण होने वाली समस्याओं से अवगत है। ट्रेन लंबे समय तक बाहरी सिग्नल पर रुकी रहती हैं।
चंद्रशेखर आजाद
देश में आज तक कितने एम्स कार्यरत हैं। पिछले पांच वर्षों के दौरान देश में आज तक कितने एम्स निर्मित किए गए हैं। वर्षवार, क्या सरकार की उत्तर प्रदेश के नगीना संसदीय क्षेत्र में नया एम्स बनाने की कोई योजना है?
अतुल गर्ग
क्या नागरिक उड्डयन मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि हिंडन हवाई अड्डे से कितनी उड़ानें संचालित की जा रही हैं। उक्त हवाई अड्डे से लखनऊ, बनारस, प्रयागराज, अयोध्या के लिए उड़ानें कब तक शुरू होने की संभावना है।
हरेंद्र मलिक
क्या स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि सरकार के पास मुजफ्फरनगर में एम्स, नई दिल्ली जैसा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोलने की कोई योजना है।
डॉ. राजकुमार सांगवान
उद्योग मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि तीन वर्षों के दौरान देश में ट्रैक्टरों और अन्य कृषि उपकरणों के कुल वार्षिक उत्पादन का ब्योरा क्या है। क्या उक्त सभी उपकरण घरेलू खपत के लिए घरेलू बाजार में बेचे जाते हैं या निर्यात किए जाते हैं।
अरुण गोविल
इस्पात मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि क्या सरकार के पास मेरठ में इस्पात संयंत्र स्थापित करने का कोई प्रस्ताव है ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा हो सके और क्षेत्र के युवा औद्योगिक विकास से लाभान्वित हो सकें।
Hindi News / Bulandshahr / UP Politics: 18वीं लोकसभा में वेस्ट यूपी के सांसदों ने पूछे 121 सवाल, भोला सिंह सबसे आगे