सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 500 अंकों की परीक्षा हुई। इसमें तान्या सिंह ने 500 का स्कोर किया है। परीक्षा परिणाम जारी होते ही विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे और स्कूलों में जश्न का माहौल बन गया है। वहीं, सीबीएसई रिजल्ट में डीपीएस गाजियाबाद की छात्रा आशिमा ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आशिमा को 500 में से 497 अंक आए हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पास होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में प्रयागराज रीजन आखिरी पायदान यानी 16वें स्थान पर रहा। नोएडा रीजन को 14वां स्थान मिला।
CBSE Result 2022 – सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड 12वीं के छात्रों को एक बार पुन: सूचित किया जाता है कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in या parikshasangam.cbse.gov.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।