बुलंदशहर। जनपद में बीटेक (B.tech) इंजीनियर पति ने लव मैरिज करने के बाद अपनी पत्नी की हत्या करके शव को जला दिया था। घटना औरंगाबाद थानाक्षेत्र के गांव बरारी में 3 दिसंबर (December) 2019 को हुई थी। पुलिस (Police) ने इसका खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो महीने की जांच के बाद हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी पति और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
साथी की मदद से की थी हत्या गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमित है। वह बीटेक इंजीनियर है। अमित गाजियाबाद (Ghaziabad) की भूषण स्टील में सुपरवाइजर है। उसने 3 दिसंबर को अपने एक साथी विकास की मदद से पत्नी वंदना को मारकर जंगल में ले जाकर जला दिया था। पुलिस को वंदना पूरी तरह जली हुई हालत में मिली थी। उसके पैर में केवल एक बिछुआ था, जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि वह महिला होगी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गांव में से एक महिला काफी दिन से लापता है। पुलिस के अनुसार, उसके पति ने बताया कि वह कहीं बाहर नौकरी कर रही है।
माता-पिता नहीं थे तैयार पुलिस उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो मायके वालों से पूछताछ की गई। वहां पता चला कि वंदना के माता-पिता से ज्यादा अच्छे संबंध नहीं थे। उसने अमित के साथ लव मैरिज की थी। उसके माता-पिता इस बात के लिए तैयार नहीं थे। कुछ दिन बाद पुलिस को जानकारी मिली कि गांव में एक गाड़ी आई थी। इसके बाद पुलिस उसे गाड़ी की तलाश में लग गई।
यह कहा SSP ने बुलंदशहर (Bulandshahr) एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व एक व्यक्ति ने लिफाफा दिया था। इसकी जांच करने पर पता चला कि महिला हापुड़ की रहने वाली थी। लिफाफे में महिला के पति पर शक जताया गया था। जिस कार से महिला को लाया गया था, वह विकास निवासी बल्लभगढ़ (हरियाणा) की निकली। विकास ने बताया कि अमित निवासी ग्राम बरारी, थाना औरंगाबाद ने वंदना की हत्या करके बरारी में जलाया था।
गाजियाबाद में नौकरी करता है आरोपी पूछताछ में अमित ने कहा कि उसने हापुड़ (Hapur) की हरिद्वारी नगरी कॉलोनी में रहने वाली वंदना से प्रेमविवाह किया था। शादी के बाद उनका आए दिन झगड़ा होता था। वंदना बेटी को लेकर अलग रहने लगी और उसे जेल भिजवाने की धमकी देती थी। इस वजह उसने उसे मार डाला। पुलिस के मुताबिक, वंदना दिल्ली (Delhi) की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी जबकि अमित गाजियाबाद में नौकरी करता था। दोनों की मुलाकात मेट्रो में हुई थी। इसके बाद उनमें प्यार हुआ और उन्होंने कड़कड़डूमा कोर्ट में शादी कर ली। अमित और वंदना लोनी में रहते थे। वहीं, विकास की कार में जीपीएस (GPS) लगा हुआ था। इससे वारदात वाले दिन कार की लोकेशन निकल गई थी।
Hindi News / Bulandshahr / Metro में हुई मुलाकात और फिर हुई लव मैरिज, प्यार भरी कहानी का हुआ यह खौफनाक अंत