खाना खाने के बाद खाया भुना चना
नरसेना थाना क्षेत्र में फूड पॉइजनिंग की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि गांव मोहम्मदपुर बरवाला निवासी कलवा सिंह रविवार को एक दुकान से भुने हुए चने लेकर आए। शाम को घर के सभी सदस्यों ने खाना खाया और उसके बाद कलवा, गोलू कलुआ की पत्नी जोगेंद्री और पुत्री शिवानी ने भुने चने खाए। भुना चना खाने से बिगड़ी तबीयत!
बताया जा रहा है कि चना खाने के बाद चारों की हालत बिगड़ गई और उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। परिवार के बताए अनुसार भुने चने खाने से तबीयत खराब हुई है। परिजन जैसे तैसे दौलतपुर कलां में कहीं उपचार के लिए ले गए जहां उपचार के दौरान कलुआ और गोलू की मौत हो गई। जोगेंद्री और शिवानी को रेफर कर दिया गया।
जोगेंद्री और शिवानी का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। इस संबंध में स्याना एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को भेज कर जांच कराई जा रही है। राजस्व टीम भी मौके पर जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।