scriptभुने चने खाने के बाद एक ही परिवार के चार लोगों की तबीयत बिगड़ी, दादा-पोते की मौत | After eating dinner and roasted gram four members of the same family fell ill grandfather and grandson died | Patrika News
बुलंदशहर

भुने चने खाने के बाद एक ही परिवार के चार लोगों की तबीयत बिगड़ी, दादा-पोते की मौत

बुलंदशहर में फूड पॉइजनिंग के कारण चार लोग बीमार हो गए। जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई। परिवार वालों ने बाजार से भुने चने लाकर खाए थे जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने की बात कही जा रही है।

बुलंदशहरNov 25, 2024 / 03:45 pm

Prateek Pandey

Bulandshahar
नरसेना थाना क्षेत्र में भुने चने खाने के बाद चार लोगों की हालत खराब हो गई। स्थिति बिगड़ने के बाद दादा-पोते की मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

खाना खाने के बाद खाया भुना चना

नरसेना थाना क्षेत्र में फूड पॉइजनिंग की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि गांव मोहम्मदपुर बरवाला निवासी कलवा सिंह रविवार को एक दुकान से भुने हुए चने लेकर आए। शाम को घर के सभी सदस्यों ने खाना खाया और उसके बाद कलवा, गोलू कलुआ की पत्नी जोगेंद्री और पुत्री शिवानी ने भुने चने खाए। 
यह भी पढ़ें

पीलीभीत-बरेली रेलवे ट्रैक पर टल गया बड़ा हादसा, ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम

भुना चना खाने से बिगड़ी तबीयत!

बताया जा रहा है कि चना खाने के बाद चारों की हालत बिगड़ गई और उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। परिवार के बताए अनुसार भुने चने खाने से तबीयत खराब हुई है। परिजन जैसे तैसे दौलतपुर कलां में कहीं उपचार के लिए ले गए जहां उपचार के दौरान कलुआ और गोलू की मौत हो गई। जोगेंद्री और शिवानी को रेफर कर दिया गया। 
यह भी पढ़ें

‘अखिलेश यादव स्वीकार नहीं कर पा रहे हार’, ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर किया करारा हमला

जोगेंद्री और शिवानी का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। इस संबंध में स्याना एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को भेज कर जांच कराई जा रही है। राजस्व टीम भी मौके पर जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।

Hindi News / Bulandshahr / भुने चने खाने के बाद एक ही परिवार के चार लोगों की तबीयत बिगड़ी, दादा-पोते की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो