प्रशासन ने जारी किया लेटर प्रशासन ने इस संबंध में सोमवार को एक लेटर जारी कर जानकारी दी है। इसके अनुसार, बुलंदशहर डीएम ने जरूरी सामान की दुकानें खोलने के अलावा कुछ गैर जरूरी सामान की दुकानें खोलने के आदेश भी दे दिए हैं। डीएम ने दुकान खोलने का समय निर्धारित किया है। इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं। इसके बाद मंगलवार से अब आवश्यक वस्तु के साथ साथ ही अनावश्यक वस्तु की दुकानें भी शशर्त खुल सकेंगी।
ये दुकानें खुलेंगी मंगलवार से बुलंदशहर में गर्मी को देखते हुए कूलर, पंखे, एसी, इनवर्टर और बैटरी की दुकानें भी खुलेंगी। छात्रों की पढ़ाई को देखते हुए स्टेशनरी की दुकानें भी खुलेंगी। इसके अलावा गाड़ी मैकैनिक और एग्रीकल्चर उपकरण की दुकानें भी खुलेंगी।
यह है स्थिति वहीं, बुलंदशहर के शिकारपुर में एक नाई कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह ढोरीवाला मोहल्ले का बारबर है। इसके बाद जनपद में 59 केस मिले हैं। अब तक 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो ठीक चुके हैं। शिकारपुर के एक डॉक्टर की मौत भी हो चुकी है।
ये हैं शर्तें — शहरी क्षेत्र में कॉलोनियों में एक स्थान पर एक दुकान ही खुलेगी
— ग्रामीण क्षेत्र में सभी दुकानें खुलेंगी
— सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा और 1 मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी
— हॉटस्पॉट, कंटेनमेंट और बफर जोन में बंद रहेंगी दुकानें
— सुबह 7 बजे से शाम 7 तक ही खुलेंगी दुकानें
— सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जमीन पर गोल घेरा बनाया जाएगा
— मास्क पहनकर ही निकलना होगा घर से
— दुकान पर हैंड सैनिटाइजर होना जरूरी है