यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में लॉकडाउन का बड़े पैमाने पर हो रहा उल्लंघन, प्रशासन पूरी तरह दिख रहा फेल
सैनिटाइजिंग और स्क्रीनिंग की जो तस्वीर आप देख रहे हैं। यह बुलंदशहर के उस गांव की तस्वीरें हैं, जहां हाल ही में कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आया था। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की 5 टीमों ने पूरे गांव की स्क्रीनिंग और सेनेटाइजिंग की। स्क्रीनिंग के दौरान टीम को पांच सन्दिग्ध और मिले, जिनको आइसोलेट कर दिया गया है। गौरतलब है कि इसी गांव में कोरोना पॉज़िटिव शख्स के आठ सदस्यों को भी आइसोलेट कर सैम्पल जांच के लिए मेरठ भेजे गए हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने गांव के तीन किलोमीटर की परिधि को रेड जोन घोषित कर लोगों के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है।