scriptकोरोना पीड़ित मिलने के बाद पूरे गांव की हुई स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन | bulandshahar administration clean whole village after corona case | Patrika News
बुलंदशहर

कोरोना पीड़ित मिलने के बाद पूरे गांव की हुई स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन

लोगों के आवागमन पर लगाई गई पूरी तरह पाबंदी

बुलंदशहरMar 30, 2020 / 11:30 pm

Iftekhar

cleaning.png

बुलंदशहर. कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद यूपी के बुलंदशहर में जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है। सोमवार को वीरखेड़ा गांव में स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमों ने गांव में पहुंचकर घर-घर और गली-गली में केमिकल का छिड़काव कर पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही सभी ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग भी करायी गई।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में लॉकडाउन का बड़े पैमाने पर हो रहा उल्लंघन, प्रशासन पूरी तरह दिख रहा फेल

सैनिटाइजिंग और स्क्रीनिंग की जो तस्वीर आप देख रहे हैं। यह बुलंदशहर के उस गांव की तस्वीरें हैं, जहां हाल ही में कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आया था। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की 5 टीमों ने पूरे गांव की स्क्रीनिंग और सेनेटाइजिंग की। स्क्रीनिंग के दौरान टीम को पांच सन्दिग्ध और मिले, जिनको आइसोलेट कर दिया गया है। गौरतलब है कि इसी गांव में कोरोना पॉज़िटिव शख्स के आठ सदस्यों को भी आइसोलेट कर सैम्पल जांच के लिए मेरठ भेजे गए हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने गांव के तीन किलोमीटर की परिधि को रेड जोन घोषित कर लोगों के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है।

Hindi News / Bulandshahr / कोरोना पीड़ित मिलने के बाद पूरे गांव की हुई स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन

ट्रेंडिंग वीडियो