दरअसल, यह घटना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र की है। भरे बाजार अचानक महिलाओं की चीखने की आवाजें आने लगी। मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई। दूर खड़े लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था। जब उन्हें पता चला कि बाजार में 8 फीट लंबा सांप निकला है तो वह भी उल्टे पांच दौड़ लिये। अंसारी रोड मुख्य बाजार में काफी देर तक दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई। भरे बाजार अचानक 8 फीट लंबा विशालकाय सांप देख लोग हैरान रह गए। सांप भी तेज रफ्तार में लोगों की ओर बढ़ा और वाहनों में घुसने का प्रयास करने लगा।
यह भी पढ़ें-
करोड़ों रुपये से भरा कंटेनर हाईवे पर खराब होने से उड़े पुलिस-प्रशासन के होश सांप के बाजार में भागने का सिलसिला घंटों तक चलता रहा, लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग के अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने बहादुरी का परिचय देते हुए जैसे-तैसे उसे बोरे में बंद कर जंगल में छोड़ा। सांप पकड़े जाने के बाद शॉपिंग करने आए लोगों और दुकानदारों ने राहत की सांस ली।