scriptयामी गौतम ने संस्कृति का प्रतीक चिन्ह पहनने से किया इंकार, अपमान का लगा आरोप | yami gautam accused of disrespecting gamosa says it just self defense | Patrika News
बॉलीवुड

यामी गौतम ने संस्कृति का प्रतीक चिन्ह पहनने से किया इंकार, अपमान का लगा आरोप

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोग यामी को काफी आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कभी भी अब दोबारा मेरे राज्य में नहीं आना। तुमने हमारी संस्कृति और हमारी भावना का ….

Mar 02, 2020 / 04:11 pm

Shaitan Prajapat

yami gautam

yami gautam

अभिनेत्री यामी गौतम वीकेंड पर असम गई हुई थी। इस दौरान गुवाहाटी एयरपोर्ट पर फैन ने यामी को असम की संस्कृति गमोसा भेंट करने की कोशिश की। एक्ट्रेस इस संस्कृति से अनजान थी। इसी के चलते उन्होंने फैन को झटक दिया। यामी के असिस्टेंट उस फैन से दूर रहने को कहा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस पर असम की संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाकर ट्रोल किया गया।
yami gautam
एक्ट्रेस को देनी पड़ी सफाई
मामला बढ़ता देख यामी ने ट्विटर पर अपना पक्ष रखा है। यामी ने असम के एक मीडिया हाउस के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘मेरा रिएक्‍शन सिर्फ सेल्‍फ डिफेंस था। एक महिला होने के नाते मैं तब बहुत असहज हो जाती हूं, जब कोई मेरे बहुत करीब आ जाता है। मुझे या किसी भी लड़की को अपनी बात रखने का पूरा अधि‍कार है। मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती, लेकिन यदि कोई बर्ताव या व्‍यवहार बुरा लग रहा है तो उसके ख‍िलाफ आवाज उठाना या उसे रोकना भी बेहद जरूरी है।’
https://twitter.com/yamigautam/status/1234076427277885440?ref_src=twsrc%5Etfw
yami gautam
सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोग यामी को काफी आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कभी भी अब दोबारा मेरे राज्य में नहीं आना। तुमने हमारी संस्कृति और हमारी भावना का अनादर किया है … गामुसा हमारी शान है। वहीं एक यूजर ने ये भी लिखा, ‘आप उसे हाथ में भी ले सकती थी!! समस्या हम जैसे लोगों की है जो आपको सर आंखों पर बिठा लेते हैं!!’
yami gautam

Hindi News / Entertainment / Bollywood / यामी गौतम ने संस्कृति का प्रतीक चिन्ह पहनने से किया इंकार, अपमान का लगा आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो