लता मंगेशकर का फ़िल्मी संगीत करियर आधी सदी से भी ज़्यादा लंबा रहा जिसमें उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में 30 हज़ार से ज़्यादा गाने गाए। एक गायिका के तौर पर इतने लंबे करियर में लता मंगेशकर न काफी संपत्ति बनाई थीं। अपने लंबे संगीत करियर में लता मंगेशकर ने फिल्म जगत को हजारों शानदार नगमें दिए। एक महान गायिका और करोड़ों रुपए की संपत्ति की मालकिन होने के बावजूद लता मंगेशकर बेहद सामान्य जीवन जीतीं थी।
उनकी लाइफस्टाइल काफी सिंपल थी लेकिन उनके पास कारों का एक बेहतरीन कलेक्शन था। एक रिपोर्ट के अनुसार, लता मंगेशकर के पास कुल प्रॉपर्टी करीब 50 मिलयिन अमेरिकी डॉलर यानी कि भारतीय रुपयों में करीब 370 करोड़ के आसपास है। उनकी ज्यादातर कमाई उनके गानों की रॉयल्टी और उनके निवेश से आती थी।
लता मंगेशकर के शादी नहीं करने के पीछे कई तरह की चर्चा होती रही, लेकिन वर्ष 2011 में अपने 82वें जन्मदिन पर लता मंगेशकर ने खुद ही एक इंटरव्यू में इसकी असल वजह बताई थी। इससे पहले और बाद भी वह अपने अविवाहित रहने का कारण बता चुकी हैं। उन्होंने कहा था, “घर के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी मुझ पर थी। ऐसे में कई बार शादी का खयाल आता भी था तो उस पर अमल नहीं कर सकती थी। बेहद कम उम्र में ही मैं काम करने लगी थी. मेरे पास बहुत ज्यादा काम रहता था।”
लता मंगेशकर ने शादी नहीं कि, ऐसे में उनके पीछे उनकी बहनें और भाई रह गए हैं। उनको मुखाग्नि भी उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने दी। और हो सकता है कि लता दीदी की इस संपत्ति के मालिक उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर बने। हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है।