डिंपल कपाड़िया ने कम फीस के चलते साइन नहीं की फिल्म
दरअसल, मीनाक्षी और अमिताभ बच्चन की मूवी ‘शहंशाह’ काफी सफल फिल्म रही थी। 1988 में आई इस फिल्म का निर्देशन टीनू आनंद ने किया था। इस मूवी की सफलता से प्रसन्न टीनू एक और फिल्म बनाना चाहते थे। इस मूवी का नाम ‘शिनाख्त’ था। टीनू इसमें अमिताभ बच्चन के साथ डिंपल कपाड़िया को कास्ट करना चाहते थे। इस रोल के लिए डिंपल को बहुत ही कम फीस का प्रस्ताव दिया गया। इसलिए डिंपल ने फिल्म साइन नहीं की। उनके इंकार के बाद माधुरी दीक्षित को मैन फीमेल लीड के रूप में साइन किया गया और मीनाक्षी को सेकंड लीड में।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि के निधन की उड़ी अफवाह, फैंस हुए परेशान
मीनाक्षी नहीं चाहती थीं माधुरी के साथ सैकंड लीड
बताया जाता है कि जब इस बात का पता मीनाक्षी को चला तो वह काफी नाराज हुईं। माधुरी का नाम लीड के तौर पर सुनकर मीनाक्षी ने मूवी में काम करने से मना कर दिया। दरअसल, माधुरी ने मीनाक्षी की फिल्म ‘आवारा बाप’ और ‘स्वाती’ में सैकंड लीड किया था। मीनाक्षी का सोचना था कि जिस एक्ट्रेस ने उनके साथ सैकंड लीड प्ले किया हो, वह उसके साथ खुद कैसे सैकंड लीड का रोल कर सकती हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मूवी में रोल्स के चलते दोनों एक्ट्रेस के रिलेशन में दरार आ गई। हालांकि अंतत: ये फिल्म कभी बन ही नहीं पाई। अगर ये फिल्म बनती तो अमिताभ और माधुरी की जोड़ी बनती। बता दें कि हाल ही में मीनाक्षी के निधन की फेक खबरें सामने आईं थीं। ये अफवाह एक ऐसे पोस्ट से उड़ी जो मीनाक्षी की फिल्मों और अब तक के स्टेट्स पर था। इससे लोगों को लगा कि एक्ट्रेस का निधन हो गया है, इसलिए इस तरह का ब्यौरा दिया जा रहा है। हालांकि बाद में एक्ट्रेस की ताजा तस्वीर सामने आई और प्रशंसकों ने राहत की सांस ली।