दरअसल, करण जौहर कॉफी विद करण का सेट हो या फिर कोई पब्लिक इवेंट, वो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से हर किसी का दिल जीत लेते हैं। एक बार अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से उन्होंने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को हैरान कर दिया था। ये बात है साल 2018 की। अनुष्का अपनी फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशन के लिए ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 8’ के सेट पर पहुंची थीं। उनके साथ उनकी को-स्टार कटरीना कैफ भी मौजूद थीं। उस वक्त करण जौहर उस शो में बतौर जज थे। ऐसे में मंच पर करण जौहर ने दोनों एक्ट्रेसेस के साथ रैपिड फायर राउंड खेला। करण दोनों से शाहरुख की फिल्मों के बारे में सवाल पूछते हैं।
करण दोनों से पूछते हैं कि ‘बहकी हैं निगाहें और बिखरे हैं बाल’ ये लाइन किस गाने में है। इस पर अनुष्का गाने को गाकर याद करने की कोशिश करती हैं। लेकिन इतने में कटरीना इसका जवाब देती हैं कि ‘कोई मिल गया।’ अगले सवाल पर अनुष्का कटरीना के कुछ भी बोलने से पहले गाना गाने लगती हैं जिस पर कटरीना कहती हैं कि उन्हें मौका नहीं मिला। जिसके बाद अनुष्का कहती हैं कि मैंने मौका पर चौका मारा। इस पर करण तुंरत कहते हैं कि इतनी बड़ी हो गई है मेरी बेटी, क्रिकेट के जोक्स क्रैक करने लगी है। आप तो देश की बहू हैं, हम कुछ कह भी नहीं सकते। ये सुनकर अनुष्का का चेहरा शर्म से लाल हो जाता है।
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने कई साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी। दोनों ने इटली में जाकर सात फेरे लिए थे। इसके बाद इस साल दोनों एक बेटी के माता-पिता बने हैं। अनुष्का ने 11 जनवरी को एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम वामिका रखा है।