scriptविक्रांत मैसी ने रिटायरमेंट लिया वापस, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग स्टार्ट | Vikrant Massey is not retiring start shooting of upcoming film | Patrika News
बॉलीवुड

विक्रांत मैसी ने रिटायरमेंट लिया वापस, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग स्टार्ट

रिटायरमेंट की अफवाहों के बीच विक्रांत मैसी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

मुंबईDec 05, 2024 / 04:21 pm

Vikash Singh

हाल ही में विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। एक्टर के एक पोस्ट ने इन कयासों को हवा दी, लेकिन विक्रांत ने जल्द ही एक स्टेटमेंट जारी कर इन खबरों का खंडन किया। उन्होंने साफ किया कि वह एक्टिंग से रिटायरमेंट नहीं ले रहे, बल्कि लंबे समय से काम के बाद सिर्फ एक छोटा ब्रेक ले रहे हैं।

‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग शुरू

रिटायरमेंट की अफवाहों के बीच विक्रांत मैसी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस म्यूजिकल लव स्टोरी के लिए उत्तराखंड में एक ओपनिंग इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें फिल्म के कलाकारों और क्रू के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए।

सीएम धामी ने की फिल्म निर्माताओं की सराहना

इवेंट के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “मैं मानसी और वरुण बागला जैसे युवा फिल्म निर्माताओं की सराहना करता हूं, जो राज्य की खूबसूरती को फिल्म के माध्यम से दिखा रहे हैं। यह उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है।”
vikrant

शनाया कपूर और विक्रांत की जोड़ी पर निगाहें

फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ शनाया कपूर और उत्तराखंड निवासी आरुषि निशंक भी अहम किरदारों में नजर आएंगी। प्रोड्यूसर मानसी बागला ने कहा, “रोमांटिक फिल्मों के लिए कास्टिंग बेहद महत्वपूर्ण होती है। विक्रांत मैसी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार और शनाया कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री निश्चित रूप से दर्शकों को पसंद आएगी। आरुषि निशंक उत्तराखंड की खूबसूरती और अपनी अदाकारी के जरिए इस फिल्म को खास बनाएंगी।”

फिल्म का निर्देशन और कहानी

‘आंखों की गुस्ताखियां’ का निर्देशन संतोष सिंह कर रहे हैं, जबकि इसकी कहानी निरंजन अयंगर और मानसी बागला ने लिखी है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के खूबसूरत लोकेशन्स जैसे मसूरी और देहरादून के साथ-साथ यूरोप और मुंबई में भी हो रही है।

विक्रांत की वापसी का इंतजार

विक्रांत मैसी ने अपने स्टेटमेंट में यह भी कहा कि वह ब्रेक के बाद पहले से ज्यादा ऊर्जा और नई कहानियों के साथ लौटेंगे। फैंस अब उनकी इस रोमांटिक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘आंखों की गुस्ताखियां’ का सफर

फिल्म म्यूजिकल लव स्टोरी के रूप में दर्शकों के दिलों को छूने का वादा करती है। उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और कलाकारों की उम्दा परफॉर्मेंस से सजी यह फिल्म आने वाले महीनों में दर्शकों के बीच पहुंचने की तैयारी में है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / विक्रांत मैसी ने रिटायरमेंट लिया वापस, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग स्टार्ट

ट्रेंडिंग वीडियो