विद्या की इस फिल्म का फ़र्स्ट लुक पोस्टर अभी हाल ही में सामने आया है जिसमें उनका लुक काफ़ी अलग दिख रहा हैं। उन्होंने इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है- “एक कहानी सुनोगे? बतौर निर्माता और एक्टर मेरी पहली फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक”। विद्या (Vidya Balans First Short Film)की शार्ट फ़िल्म नटखट को रॉनी स्क्रूवाला ने भी साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म में विद्या ने सुरेखा नाम की मां का किरदार निभा रही हैं।यह फिल्म सामाजिक मुद्दें पर आधारित है।
विद्या ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- इस फ़िल्म को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है, ये आज के समय की मांग है। यह बच्चों के शुरुआती सालों में लैंगिक समानता की अहमियत के बारे में बात करती है। उन्हें ऐसे विचारों से बचाया जा सके, जो समाज में अंदर तक बैठे हुए हैं और जहां हानिकारक पुरुषत्व को सेलिब्रेट किया जाता है।
विद्या अक्सर सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलती रही हैं। लॉकडाउन के दौरान विद्या ने घरेलू हिंसा का मुद्दा सोशल मीडिया के ज़रिए ज़ोरशोर से उठाया था। कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आई फॉर इंडिया कैंपेन के तहत फेसबुक पर लाइव फंडरेज़र कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्रिटीज़ ने अपने-अपने तरीक़े से योगदान दिया।