scriptवीडियो: 65 की उम्र में नीना गुप्ता के स्टाइल का नहीं है कोई तोड़, मुंबई की सर्दी में ‘टाइट्स’ पहने आईं नजर | Patrika News
बॉलीवुड

वीडियो: 65 की उम्र में नीना गुप्ता के स्टाइल का नहीं है कोई तोड़, मुंबई की सर्दी में ‘टाइट्स’ पहने आईं नजर

Neena Gupta: स्टाइलिश ‘नीना गुप्ता’ ठंड आते ही जैकेट और टाइट्स पहने नजर आईं।

मुंबईNov 30, 2024 / 07:48 pm

Saurabh Mall

Neena gupta

Neena gupta

Neena Gupta Viral Video: अपनी अतरंगी ड्रेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली 65 साल की एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह मुंबई की ठंड की बात करती हुई दिखाई दे रही हैं।

नीना गुप्ता ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कहा कि मुंबई की सर्दी आ गई है और अब उन्हें जैकेट और टाइट्स पहनने का मौका मिल गया है। क्लिप में वह ट्रॉली बैग पकड़कर अपने कमरे से बाहर निकलती नजर आ रही हैं।

नीना गुप्ता को पराठा है बेहद पसंद

इससे पहले नीना ने अपने फैंस के साथ ब्रेकफास्ट की झलक को शेयर किया था। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा करते हुए अभिनेत्री ने पराठा के लिए अपने प्यार का खुलासा किया था।
उन्होंने पराठे और मक्खन से भरी प्लेट की तस्वीर शेयर की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “ए वेरी गुड मॉर्निंग।”
इसके अलावा नीना ने अपनी बेटी और डिजाइनर मसाबा गुप्ता के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में मसाबा अपनी मां से पूछ रही थीं कि वह कौन सी लाइन है जो आप मुझे हर बार तब सुनाती हैं जब मैं बिना किसी कारण के रोती हूं?
इस पर नीना ने जवाब दिया, “मुझे याद है जब तुम पैदा हुई थे और मैं बहुत दर्द में थी। मैं बिल्कुल अकेली थी और मुझे बहुत भयानक सिरदर्द हो रहा था। लेकिन मुझे तुम्हें दूध पिलाना था, इसलिए मैंने तुम्हें दूध पिलाया, जबकि मेरे चेहरे पर दर्द के आंसू बह रहे थे।”
एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो वह “मेट्रो… इन दिनो”, “पछत्तर का छोरा” और “हिंदी विंदी” में नज़र आने वाली हैं।
नीना ने हाल ही में अपनी मलयालम ओटीटी सीरीज बनाई है, जो 18 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / वीडियो: 65 की उम्र में नीना गुप्ता के स्टाइल का नहीं है कोई तोड़, मुंबई की सर्दी में ‘टाइट्स’ पहने आईं नजर

ट्रेंडिंग वीडियो