‘राज की बात है राज ही रहने दो’, Nora Fatehi को डेट कर रहे हैं Terence Lewis?
साथ ही उर्फी आगे लिखती हैं कि ‘लोग मुझे इस कदर बुली करते हैं कि बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो पाता, लेकिन जिंदगी शायद ऐसे ही चलती है, जो आपको समझते नहीं हैं उनके बारे में सोचना ही नहीं चाहिए. वैसे तो मैं ठीक रहती हूं, लेकिन कभी-कभी ये सब चीज़ें अपसेट कर देती हैं. लोग मुझे गाली बकते हैं. मुझसे नफरत करते हैं. मुझे ट्रोल करते हैं. मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं’. उर्फी जावेद की यूनिक स्टाइल हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनको लेकर कुछ यूजर्स उनको पसंद करते हैं.
इसके अलावा कुछ यूजर्स उनको काफी खरी-खोटी भी सुनाते हैं, लेकिन उर्फी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उर्फी को इन सब चीजों से कोई खास फर्क नहीं पड़ता. वो जैसे रहती हैं वैसे ही रहेंगी और उनको वैसे ही रहना पसंद है. इतना ही नहीं इससे पहले उर्फी की एक फोटो पॉर्न साइट पर डाली गई थी इस बात को लेकर खुद उर्फी ने जानकारी थी, जिसको लेकर वो काफी सुर्खियों में बनी रही थी.
अपने एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावेद ने बताया था कि ‘उस समय मैं 15 साल की थी और मैं लखनऊ में थी. मैंने एक ऑफ शोल्डर टॉप पहना था, तब लखनऊ में ऐसे कपड़े नहीं पहने जाते थे और ना ही मिला करते थे, लेकिन मैंने खुद उस टॉप को डिजाइन किया था. इसके बाद उस टॉप में मैंने अपनी फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी, जिसके बाद किसी ने वही फोटो पोर्न साइट पर अपलोड कर दी’.