सिंगर ने इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ के कई अनछुए पहलुओं के बारे में जिक्र किया। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपने गले में पहनी गोल्डन चेन के पीछे का भी राज खोला। उन्होंने बताया कि, ‘मेरी एक फीमेल फैन सुनैना है। ये चेन उसने मुझे कैलिफोर्निया में दिया। ये गोल्ड क्राउन शेप्ड चेन है। मेरी उस फीमेल फैन ने पता नहीं कैसे मेरे होटल का पता लगाया और वहां आकर मुझे ये गिफ्ट दिया। वो प्यार से मुझे प्रिंस बुलाती हैं। अरमान ने कहा कि आप जो देख रहे हैं ये सब फैन्स का ही दिया है।’
इसके साथ ही अरमान ने बातचीत में आगे गानों के रीक्रिएशन को लेकर कहा कि, ‘मौलिकता खत्म नहीं हो रही है। वो है, बस उसे दिखाया नहीं जा रहा। रीक्रिएशन आज एक ट्रेंड बन गया है। सब फॉलो कर रहे हैं। हम भी चाहते हैं कि मौलिक गानों का दौर वापस आ जाए। लेकिन रीक्रिएशन इतना लोकप्रिय है कि प्रोड्यूसर वही कर रहे हैं।’