scriptबेहद कीमती है अरमान मलिक के गले की ये गोल्ड चेन, दिया है इस खास लड़की ने | unknown facts about Singer Armaan Malik | Patrika News
बॉलीवुड

बेहद कीमती है अरमान मलिक के गले की ये गोल्ड चेन, दिया है इस खास लड़की ने

अरमान हमेशा से ही अपने फीमेल फैंस के बीच काफी चर्चा में रहते हैं।

Dec 19, 2018 / 11:03 am

Preeti Khushwaha

Singer Armaan Malik

Singer Armaan Malik

बॉलीवुड के हैंडसम सिंगर अरमान मलिक अपने फैंस के बीच जितना अपनी गायकी को लेकर मशहूर हैं उतना ही अपने लुक की वजह से भी। अरमान हमेशा से ही अपने फीमेल फैंस के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में अरमान ने अपनी एक फीमेल फैन को लेकर एक बात शेयर की। यही नहीं उन्होंने उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने जीवन के कई छुपी हुई बातों को उजागर किया है।

Singer Armaan Malik

सिंगर ने इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ के कई अनछुए पहलुओं के बारे में जिक्र किया। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपने गले में पहनी गोल्डन चेन के पीछे का भी राज खोला। उन्होंने बताया कि, ‘मेरी एक फीमेल फैन सुनैना है। ये चेन उसने मुझे कैलिफोर्निया में दिया। ये गोल्ड क्राउन शेप्ड चेन है। मेरी उस फीमेल फैन ने पता नहीं कैसे मेरे होटल का पता लगाया और वहां आकर मुझे ये गिफ्ट दिया। वो प्यार से मुझे प्रिंस बुलाती हैं। अरमान ने कहा कि आप जो देख रहे हैं ये सब फैन्स का ही दिया है।’

Singer Armaan Malik

इसके साथ ही अरमान ने बातचीत में आगे गानों के रीक्रिएशन को लेकर कहा कि, ‘मौलिकता खत्म नहीं हो रही है। वो है, बस उसे दिखाया नहीं जा रहा। रीक्रिएशन आज एक ट्रेंड बन गया है। सब फॉलो कर रहे हैं। हम भी चाहते हैं कि मौलिक गानों का दौर वापस आ जाए। लेकिन रीक्रिएशन इतना लोकप्रिय है कि प्रोड्यूसर वही कर रहे हैं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बेहद कीमती है अरमान मलिक के गले की ये गोल्ड चेन, दिया है इस खास लड़की ने

ट्रेंडिंग वीडियो