‘वर्ल्ड बुक डे’ पर किया स्पेशल पोस्ट
दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को पोस्ट किया है। इस वीडियो में उनकी बेटी एक किताब को पढ़ती हुईं दिखाई दे रही हैं। खास बात यह है कि छोटी सी नितारा बुक में लिखी एक गलती के बारें में अपनी मम्मी को बता रही हैं। नितारा का यह क्यूट अंदाज देख ट्विंकल भी हंसने से खुद को रोक नहीं पाईं। ट्विंकल के इस वीडियो को अब तर डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं कमेंट कर सभी नितारा के अंदाज की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
ट्विंकल खन्ना ने लिखा खास मैसेज
ट्विंकल खन्ना ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि- ‘वर्ल्ड बुक डे पर सभी छोटे पाठकों को उनका सलाम। उन्हें लगता है कि यहां कोई ऐसा भी है, जो फ्यूचर में कॉपी एडिटर बन सकता है। ट्विंकल ने यह भी बताया कि बुक में दी गई Dahl ने यहां स्पेलिंग मिस्टेक जानबूझकर दी गई है। पोस्ट में ट्विंकल ने #readmore #worldbookday का इस्तेमाल भी किया है।
अक्षय कुमार ने किया 1 करोड़ का दान
आपको बता दें एक्टर अक्षय कुमार भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की मदद के लिए एक करोड़ रुपयों का दान किया है। एक्टर ने गौतम गंभीर की संस्था की मदद करते हुए कहा कि ‘यह पैसा गरीबों की मदद में लगाया जाए।’ गौतम गंभीर ने ट्वीट कर एक्टर को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन पैसों से जरूरतमंदों के लिए खाना, ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी।’ जिसके बाद से अक्षय कुमार लोगों के लिए असली हीरो बने गए हैं। साथ ही एक बार फिर से उनके इस अंदाज खूब तारीफ की जा रही है।