‘कुंडली भाग्य’ के समीर उर्फ अभिषेक कपूर
टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में समीर का किरदार निभा रहे अभिषेक कपूर का कहना है कि मैं हमेशा अपने छोटी बहन सांची और अपनी आठ कजिन बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाता हूं। मैं बचपन में अपनी बहन से इतनी शरारत करता था कि वो हर बार रो पड़ती थी। आज भी हम उन पुरानी बातों को याद करके खूब हंसते हैं। हर साल रक्षाबंधन पर मेरी बहनें यह सुनिश्चित करती हैं कि मैं एक-एक करके उन सभी के पैर पड़ूं और फिर वो उसे रिकॉर्ड करके सारा दिन फैमिली में सभी के साथ शेयर करती रहती हैं। हालांकि यह सब मस्ती मजाक और अच्छे भाव से होता है।’
‘परफेक्ट पति’ की सयाली संजीव उर्फ विधिता
‘रक्षाबंधन का यह त्योहार हमेशा से मेरे दिल के काफी करीब रहा है, क्योंकि मैं छोटी हूं और मेरे भाई ने मुझे बहुत दुलार दिया है। वह मेरे दोस्त रहे हैं और जीवन में सबसे ज्यादा ख्याल रखने वाले इंसान रहे हैं। मैं रक्षाबंधन की उन खूबसूरत यादों को मिस करती हूं, जब मैं अपने बड़े भाई शांतनू से बहुत सारी चीजें मांगा करती थी। वह मस्तीभरे दिन ऐसे थे, जिनकी सबसे ज्यादा याद आती है। अब हम बड़े हो गए हैं, लेकिन जैसा हम किया करते थे, वैसे ही है, मस्ती थोड़ी कम हो गई है। ऐसी कोई खास घटना नहीं है, जो याद हो लेकिन बचपन का हर रक्षाबंधन खास रहा है और उन यादों को मैं जीवनभर संभालकर रखूंगी।’
‘कलीरें’ में मीरा उर्फ अदिति
टीवी शो ‘कलीरें’ में मीरा की भूमिका निभा रहीं अदिति शर्मा का कहना है, ‘इस साल का रक्षाबंधन मेरे लिए बहुत खास होने वाला है, क्योंकि हाल ही में मेरा भाई मुंबई में मेरे साथ रहने आया है। ऐसे में उसके साथ यह त्यौहार मनाना बहुत मजेदार रहेगा। हमने इस साल अपने कजिन्स के साथ एक शानदार डिनर करने का प्लान बनाया है और मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है।’