एक शख्स त्रिशाला को FB पर परेशान कर
रहा था, उसने डेट पर चलने के लिए भी कहा, जब
त्रिशाला ने जवाब नहीं दिया तो उसने गुस्से में आकर उन्हें गाली
दे दी
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर लड़कियों को परेशान करने की घटनाएं सामने आती रहती है, लेकिन इस बार बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बेटी त्रिशाला इसका शिकार हो गई हैं। हालांकि त्रिशाला इससे घबराई नहीं, बल्कि उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया। आपको बता दें कि हाल ही में एक सलमान नसीर नाम के शख्स ने त्रिशाला को सोशल मीडिया पर गाली दे दी, जिसका त्रिशाला ने करारा जवाब दिया।
सलमान नाम का यह शख्स पिछले कई दिनों से त्रिशाला को फेसबुक पर परेशान कर रहा था। उसने त्रिशाला से डेट पर चलने के लिए भी कहा था। हालांकि जब त्रिशाला ने इसका कोई जवाब नहीं दिया तो उसने गुस्से में आकर उन्हें गाली दे दी। जिसके बाद त्रिशाले ने इस पूरी चैट के स्क्रीनशॉट लेकर उन सभी तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिए।
इसके साथ त्रिशाला ने लिखा कि मुझे लगता है कि सलमान को मैंने जवाब नहीं दिया और उनके डेट वाले प्रपोजल को स्वीकार नहीं किया तो उन्हें इतना बुरा लगा कि उन्होंने मुझे अगली बिच तक कह दिया, यह कितना फनी है कि कुछ देर पहले तक मैं उन्हें अगली नहीं लग रही थी जब उन्होंने मुझसे बात करनी शुरू की थी। साथ ही त्रिशाला ने लिखा कि मुझे समझ नहीं आता कि आप लोग रिजेक्शन को क्यों स्वीकर नहीं कर पाते और मैं जानती हूं कि यह पहली बार नहीं है जब तुम्हें इग्नोर किया गया है। मैं तुम्हें कुत्ते की हड्डी डालना भी पसंद नहीं करूंगी।
आपको बता दें कि त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा दत्त की बेटी हैं। वो न्यूयॉर्क में अपने नाना-नानी के साथ रह रही हैं और वहां अपना बिजनेस चलाती हैं।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / संजय दत्त की बेटी को दी गाली, मिला करारा जवाब