सितंबर में होगा फेस्टिवल
कोरोना वायरस का असर सभी प्रकार के फेस्टिवल्स, इवेंट और फिल्म रिलीज पर पड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टोरोंटो फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन इस बार डिजिटली होगा। खबर है कि इस फेस्टिवल का आयोजन 10 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर तक चलेगा। फिल्मों की डिजिटल स्क्रीनिंग की जाएगी और वर्चुअल रेड कार्पेट-टॉक जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे पहले मुंबई फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन भी डिजिटली ही किया गया था।
50 नई फिल्में दिखाई जाएंगी
रिपोर्ट के अनुसार, इस बार टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 50 नई फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके अलावा 5 शॉर्ट फिल्में भी शामिल होने की भी उम्मीद है। फिल्म कास्ट की रीयूनियन और फिल्ममेकर्स से टॉक जैसे चीजें दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस पूरे प्रोग्राम को डिजिटली बनाने के लिए टीफ अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा। कोरोना वायरस का असर ऑस्कर अवॉर्ड और गोल्डन ग्लोब जैसे फेस्टिवल्स पर भी पड़ा है। इनके अलावा भी दुनियाभर के कई फिल्म फेस्टिवल्स को ऑनलाइन शिफ्ट करना पड़ा है।