प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य
आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का नाम भी सामने आता है साल 2017 में इन्होनें महिलाओं को लेकर ट्विटर पर अपत्तिजनक टिप्पणी लिखी थी जिससे इनका अकाउंट सस्पेंड किया गया था। हालांकि हफ्ते भर के सस्पेंशन के बाद वापस ट्वीटर अकाउंट चालू हो गया, लेकिन इससे पहले अभिजीत ने अपना नया अकाउंट बना लिया था उस नए अकाउंट को भी ट्विटर ने कुछ ही घंटों के भीतर सस्पेंड कर दिया था। असल में सिंगर अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद पर विवादित टिप्पणी की थी और मशहूर लेखिका अरुंधति रॉय को लेकर भी उन्होंने ट्वीटर पर आपत्तिजनक बातें लिखी थीं।
केआरके (KRK’s Twitter account)जिनका विवादों से हमेशा नाता रहा है, वे विवादित ट्वीट्स के लिए पूरे बॉलीवुड में जाने जाते हैं। केआरके( KRK’s Twitter account was suspended) का भी ट्विटर अकाउंट एक बार सस्पेंड हो चुका है, इसकी वजह थी एक फिल्म के क्लाइमैक्स को सोशल मीडिया पर बता दिया था जिसके बाद केआरके को ट्विटर ने अकाउंट रिस्टोर करने के लिए कहा था। लेकिन केआरके जब वापस सोशल मीडिया पर लौटे तो एक्टर अभिषेक बच्चन ने मजाक में लिखा कि ‘वो वापस आ चुके हैं। फिर मत कहना कि मैंने आपको चेताया नहीं था।’ इन दिनों केआरके नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स की बहस में लगातार सुर्खियों में हैं। इस बहस में फैंस ने यह कहकर केआरके की आलोचना की हैं कि सुशांत की फिल्मों को बुरे रिव्यू देने वाले केआरके आज सिंपैथी को भुनाने के लिए उनके नाम का सहारा लेकर अपनी रोटी सेंकने की कोशिश में हैं।
एक्ट्रेस पायल रोहतगी(Payal Rohatgi twitter account has been suspend) सामाजिक और राजनीतिक मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, पर जिस तरह से वे सोशल मीडिया पर अपनी बात रखती हैं वह उनके लिए कई बार भारी भी पड़ जाता है, इसी को लेकर उनका (Payal Rohatgi twitter account suspend) ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो चुका है। पायल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को लेकर सोशल मीडिया पर बड़े तीखे अंदाज में बॉलीवुड के भाई- भतीजावाद और वंशवाद पर टिप्पणी कर चुकी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें जानकारी दी थी कि उनका ट्विटर अकाउंट एक बार फिर सस्पेंड कर दिया गया है। यह कोई पहला मौका नहीं था, दिल्ली दंगों के समय भी उन्होंने ज़बरदस्त टिप्पणी की थी जिसकी वजह से एक हफ्ते के लिए उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था।