script2024 में ये 20 फिल्में सिनेमाघरों में मचाएगी गदर, याद कर लीजिए इन सभी फिल्मों का नाम | These 20 films will create mutiny in theatres IMDb has released the | Patrika News
बॉलीवुड

2024 में ये 20 फिल्में सिनेमाघरों में मचाएगी गदर, याद कर लीजिए इन सभी फिल्मों का नाम

Most Anticipated Indian Movies of 2024: IMDb ने 20 फिल्मों की लिस्ट रिलीज कर दी है जो साल 2024 में गदर मचाने के लिए तैयार हैं। देखिए उन फिल्मों का लिस्ट…

Jan 09, 2024 / 08:03 pm

Adarsh Shivam

most_anticipated_indian_movies_of_2024.jpg

2024 में छाएगा जलवा- 9 बॉलीवुड तो 11 साउथ की फिल्में

Most Anticipated Indian Movies of 2024: साल 2024 में 20 फिल्मों का जलवा छाने वाला है। इसमें 9 बॉलीवुड और 11 साउथ इंडिया की फिल्में है। हाल ही में IMDb ने साल 2024 की फेमस मूवीज की सूची जारी की है। इस सूची में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की कई बड़ी फिल्में शामिल हैं। इस सूची से यह साफ होता है कि साल 2024 में भी हमें बहुत अच्छी मनोरंजन की उम्मीद है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ इस सूची में सबसे ऊपर है।
जानिए ऋतिक रोशन ने क्या कहा?
‘फाइटर’ के अभिनेता ऋतिक रोशन ने कहा, ‘यह अद्भुत है कि IMDb के अनुसार ‘फाइटर’ 2024 की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज की लिस्ट में शामिल है। ‘फाइटर’ के टीजर और गानों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हम आशा करते हैं कि 25 जनवरी के दिन दर्शकों को संपूर्ण सिनेमैटिक अनुभव प्रदान करेंगे। इस गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आपसे मिलते हैं।” आइए अब जानते हैं उन 20 फिल्मों के बारे में।
IMDb मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज ऑफ 2024 की लिस्ट
1. फाइटर (Fighter)
2. पुष्पा: द रूल – पार्ट 2 (Pushpa: The Rule – Part 2)
3. वेलकम टू द जंगल (Welcome to the Jungle)
4. सिंघम अगेन (Singham Again)
5. कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)
6. बघीरा (Bagheera)
7. हनु मान (Hanu Man)
8. बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)
9. कंगुवा (Kanguva)
10. देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1)
11. छावा (Chhaava)
12. गुंटूर करम (Guntur Kaaram)
13. मलाइकोट्टई वालिबन (Malaikottai Vaaliban)
14. मेरी क्रिसमस (Merry Christmas)
15. कैप्टेन मिलर (Captain Miller)
16. तंगालान (Thangalaan)
17. इंडियन 2 (Indian 2)
18. योद्धा (Yodha)
19. मैं अटल हूं (Main Atal Hoon)
20. जिगरा (Jigra)

यह भी पढ़ें

सिंगर राशिद खान के टॉप 10 गाने सुनकर खो जाएंगे आप, मरने से पहले इतिहास रच गया है ये गायक

यहां भी दीपिका मार गईं बाजी
IMDb की इस लिस्ट में 20 में से 9 हिंदी फिल्में, 5 तेलुगु, 4 तमिल, 1 मलयालम और 1 कन्नड़ फिल्म है। दीपिका पादुकोण की 3 फिल्में इस लिस्ट में टॉप 5 के अंदर है। फाइटर (नंबर 1), सिंघम अगेन (नंबर 4) और कल्कि 2898 एडी (नंबर 5) वहीं हाल ही में IMDb ने यह भी घोषित किया है की साल 2023 की सबसे लोकप्रिय भारतीय सितारों की लिस्ट में दीपिका नंबर 3 पर रहीं। इस लिस्ट में चार शीर्षक लोकप्रिय फ्रेंचाइजी के सीक्वल या भाग हैं: पुष्पा: द रूल पार्ट 2 (नंबर 2), वेलकम टू द जंगल (नंबर 3), सिंघम अगेन (नंबर 4) और इंडियन 2 (नंबर 17)।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 2024 में ये 20 फिल्में सिनेमाघरों में मचाएगी गदर, याद कर लीजिए इन सभी फिल्मों का नाम

ट्रेंडिंग वीडियो