मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, फतेह रंधावा फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं। बता दें कि फतेह रंधावा, विंदू दारा सिंह और उनकी पहली पत्नी फराह नाज के बेटे हैं। हालांकि, फराह और विंदू दारा सिंह का तलाक हो चुका है। फराह से तलाक के बाद विंदू ने डीना उमारोवा से शादी की थी।
पहले खबर आई थी कि फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में जाह्नवी और कार्तिक के साथ लीड रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे। लेकिन अब नई रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के मेकर्स ने फतेह रंधावा का नाम फाइनल कर लिया है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। विंदू दारा सिंह से एक इंटरव्यू में उनके बेटे के फिल्मों में आने के बारे मे पूछा गया, इसके जवाब में उन्होंने कहा, मेरा बेटा फिल्मों में हीरो बनने के लिए तैयार है।