दरअसल जिस समय पर यह(Sushant Singh Rajput’s last film released) फिल्म रिलीज हुई थी लोग टीवी के सामने बैठकर अपने चहेते एक्टर की फिल्म देखने में मशगूल थे। तभी बीच में फिल्म का ऑडियों चला गया। फिर क्या था नराज जनता ने चीनी ब्रांड (Chinese products)के बहिष्कार को लेकर ट्वीट करने लग गए, और इसका जमकर विरोध करने लगे।
एक तरफ चीन और भारत के बीच चल रहा विवाद तो दूसरी ओर देशभर (boycott Chinese products) में चाइनीज प्रोडक्ट्स पर बैन की मांग चलने लगी है। अब तेजी से सोशल मीडिया पर #boycott china ट्रेंड कर रहा है। चाइनीज प्रोडक्ट्स को लेकर इसके पहले भी लोगों ने अपना गुस्सा निकाला है। और इस, बीच यह गुस्सा उस समय और जाग गया जब दर्शक सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput last film) की आखिरी फिल्म दिल बेचारा देख रहे थे तभी टीवी पर ऑडियो आना बंद हो गया। जिसके बाद से एमआई टीवी ( MI ) के प्रति लोग सोशल मीडिया पर इस ब्रांड को लेकर खरी खोटी सुना रहे हैं।
बता दें कि अब तमाम लोगों ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार(Disney plus Hotstar Twitter) से ट्विटर पर शिकायत की है कि दिल बेचारा फिल्म देखने के दौरान टीवी पर काफी गड़बड़ी होने लगी है। चीन की ब्रांड एमआई टीवी पर दिल बेचारा का ऑडियो सपोर्ट नहीं कर रहा है। हॉटस्टार पर इसकी स्ट्रीमिंग हो रही है।