दरअसल, पलक मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि जब भी कोई सर्जरी होती है तो उस बच्चे की सर्जरी के बदले वो एक गुड़िया अपने पास जमा करती हैं। उन्होंने बताया कि 2091 सर्जरी के बदले उनके पास इतने ही खिलौने हैं जिसका नजारा भी पलक ने दिखाया। पलक का ये वीडियो बहुत ही प्यारा है, उनका पूरा कमरा सॉफ्ट टॉयज से भरा हुआ है।
पलक ने अपने इस पोस्ट के साथ कैप्शन भी लिखा- किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार। पलक का ये वीडियो कई लोगों को प्रेरणा दे रहा है। ये तो सभी जानते हैं कि पलक हार्ट पेशेंट के लिए ही गाना गाती हैं। फैंस उन्हें लेजेंड बता रहे हैं।
पलक ने इसके साथ ही लोगों से खुशियां बांटने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप जितने लोगों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आएंगे आपकी मुस्कुराहट उतनी ही बढ़ती चली जाएगी। कोरोना वायरस के इस कठिन दौर में पलक का ये वीडियो वाकई किसी मोटिवेशन से कम नहीं है। वो कहीं ना कहीं लोगों की मदद करने की ओर इशारा कर रही हैं।