हर सुबह भजन गाते थे द क्विंट को दिए अपने इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा, ‘वह मेरे लिए काफी मायने रखते थे। वह मेरे मेंटर, भाई थे। उनके साथ रहने का मतलब हर दिन इंस्पायर होने जैसा था। हम दोनों की पसंद एक जैसी थी, यही वजह है कि हमारे बीच दोस्ती जल्दी हो गई। सुशांत को स्पोर्ट्स से काफी लगाव था और मुझे भी। वो इंजीनियर थे और मैं भी, उन्हें साइंस में रूचि थी और मुझे भी। उन्हें अकेले रहना बिलकुल पसंद नहीं था।’ सिद्धार्थ ने आगे बताया, सुशांत सुबह जल्दी उठते थे और भजन गाते थे। वह मेरे कमरे के दरवाजे को थोड़ा सा खोल देते थे ताकि भजन की आवाज से मैं उठ जाऊं। मेरे लिए उठते ही कॉफी तैयार होती थी। सुशांत को कॉफी बहुत पसंद थी और उनके कारण मैं भी कॉफी पीने लग गया था।’
आध्यात्म में था गहरा विश्वास सिद्धार्थ ने बताया, ‘सुशांत को आध्यात्म में गहरा विश्वास था। उनका मानना था कि इससे काम करने की क्षमता में इजाफा होता है। मैं सुशांत से जिंदगी के अलग-अलग पड़ावों पर मिला और हर पड़ाव पर वह मुझे एक अलग इंसान लगे। वह किसी भी टॉपिक पर बात कर सकते थे। सुशांत की वजह से ही मैं सपने देखना और उन्हें पूरा करना सीख पाया।’ बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई वाले फ्लैट में मृत पाए गए थे। जिसके बाद सुशांत के परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसके बाद सुशांत का केस सीबीआई को सौंपा गया। पांच महीने बीत जाने के बाद भी सीबीआई किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। वहीं, सुशांत के फैंस उन्हें लगातार याद करते रहते हैं।