तमिल टीवी प्रेजेंटर और यूट्यूबर गोपीनाथ से बात करते हुए एटली ने बताया, “उन्होंने विजय को फोन किया और उन्हें अपने जन्मदिन की पार्टी में इनवाइट किया था। विजय ने सुनिश्चित किया कि वह वहां मौजूद रहेंगे। जब विजय पार्टी में आए तो शाहरुख और विजय ने आपस में बातचीत की और फिर एटली को बुलाया। इसके बाद शाहरुख ने एटली से कहा कि अगर वह कभी दो हीरो वाली फिल्म बनाने की प्लानिंग करें तो वे दोनों इसके लिए तैयार हैं। इस पर विजय ने भी हामी भरते हुए कहा, ‘अमा पा,’ “तो, मैं इस पर काम कर रहा हूं। यह मेरी अगली फिल्म हो सकती है। मैं इसकी स्क्रिप्ट लाने के लिए बहुत मेहनत कर रहा हूं।”
एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म का ट्रैक रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं। जैसे- राजा रानी, थेरी, मेर्सल, बिगिल और हाल ही में शाहरुख खान स्टारर जवान का नाम शामिल हैं। जवान’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।