अब तक इस वीडियो को यूट्यूब पर 1 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसका म्यूजिक खास तरीके से बनाया गया है जिस सुनते ही हर कोई नाचने को मजबूर हो जाता है। सपना भी देश में चल रहे कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन को पालन कर रही हैं। वे लगातार इस वायरस के प्रति अपने फैंस को जागरूक और सर्तक रहने की अपील कर रही हैं।
बता दें कि सपना ने अपने डांसिंग और सिंगिंग कॅरियर की शुरुआत चौपाटी और कंपीटिशन में गाने और डांस से की थी। उन्हें शुरुआत में 2 से 3 हजार रुपए एक प्रोग्राम के मिलते थे और अब वे लाखों रुपए एक प्रोग्राम के लेती हैं। सपना ने एक हरियाणवी गाने ‘सॉलिड बॉडी रै’ पर मोर म्यूजिक कम्पनी से रिलीज हुए गाने पर डांस किया वो वीडियो हिट रहा। जिसके बाद सपना को हरियाणा के साथ अन्य प्रदेशो में भी पहचान मिली।