script3 बच्चों के बाप पर फिदा थीं जीनत अमान, महफिल में की थी पिटाई, टूट गया था जबड़ा, चली गई एक आंख की… | Sanjay Khan love story with Zeenat Aman birthday special | Patrika News
बॉलीवुड

3 बच्चों के बाप पर फिदा थीं जीनत अमान, महफिल में की थी पिटाई, टूट गया था जबड़ा, चली गई एक आंख की…

खबरें तो यहां तक थी कि जीनत अमान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी।
 
 

Jan 03, 2019 / 09:47 am

Preeti Khushwaha

 Zeenat Aman

Zeenat Aman

बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी के बल पर दर्शकों के दिल पर राज करने वाले एक्टर, डारेक्टर और प्रोड्यूसर संजय खान (Sanjay Khan) आज 78 साल के हो चुके हैं। संजय ने साल 1964 में फिल्म ‘हकीकत’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। संजने ने 3 दशक तक के अपने फिल्मी कॅरियर में करीब 30 फिल्में की हैं। संजय खान फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। संजय और जीनत अमान (Zeenat Aman) के अफेयर के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में उस वक्त खूब गूंजते थे। जिस वक्त दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे उस वक्त संजय शादीशुदा थे और उनके 3 बच्चे थे। संजय ने जीनत के साथ अक्सर मारपीट करते थे। संजय के जन्मदिन पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कई अनसुनी बाते बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं उनके बारे में…

 </figure> Zeenat Aman <a  href=sanjay khan ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/03/sanjay3_3919995-m.jpg”>

ऐसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात:
1980 में संजय की जिंदगी में जीनत की एंट्री हुई। फिल्म ‘अब्दुल्लाह’ के सेट से दोनों के अफेयर के किस्से शुरू हुए। एक मैगजीन के मुताबिक, संजय और जीनत उस वक्त अक्सर हर पार्टी और इवेंट में साथ नजर आते थे। जबकि संजय पहले से शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी थे। वहीं खबरें तो यहां तक थी कि जीनत अमान ने शादीशुदा संजय खान से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी।

bollywood actress Zeenat Aman actor sanjay khan

संजय ने तोड़ दिया था जीनत का जबड़ा:
बॉलीवुड में जीनत और संजय खान के अफेयर के किस्से काफी मशहूर हैं। खबरें तो यहां तक थी कि दोनों ने फिल्म ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। जब दोनों के बीच अफेयर था उस वक्त संजय शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे थे। संजय खान ने एक दिन जीनत को फोन कर अपने साथ एक गाना शूट करने के लिए कहा लेकिन जीनत काफी बिजी थीं। डेट की कमी के चलते उन्होंने शूट से मना कर दिया जिसके बाद गुस्सैल संजय खान भड़क उठे और फोन पर ही जीनत को खूब खरी खोटी सुनाईं। संजय की बातों से जीनत काफी घबरा गईं। शूट खत्म होने के बाद संजय के घर पहुंची। तब उन्हें पता चला कि संजय ताज होटल में पार्टी करने गए हैं और जीनत भी वहां पहुंचीं। बता दें कि ये घटना 3 नवंबर, 1979 की है। जीनत को वहां देखते ही संजय को इतना गुस्सा आया की उन्होंने सबसे सामने उन्हें मारना शुरू कर दिया। संजय ने उन्हें इतना मारा था कि उनका जबड़ा टूट गया था। ऑपरेशन के बाद उनकी जॉ लाइन तो ठीक हो गई लेकिन दाहिनी आंख खराब हो गई। इस घटना का जिक्र संजय खान ने अपनी बायाेग्राफी ‘द बिग मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ’ में किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 3 बच्चों के बाप पर फिदा थीं जीनत अमान, महफिल में की थी पिटाई, टूट गया था जबड़ा, चली गई एक आंख की…

ट्रेंडिंग वीडियो