संजय ने तोड़ दिया था जीनत का जबड़ा:
बॉलीवुड में जीनत और संजय खान के अफेयर के किस्से काफी मशहूर हैं। खबरें तो यहां तक थी कि दोनों ने फिल्म ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। जब दोनों के बीच अफेयर था उस वक्त संजय शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे थे। संजय खान ने एक दिन जीनत को फोन कर अपने साथ एक गाना शूट करने के लिए कहा लेकिन जीनत काफी बिजी थीं। डेट की कमी के चलते उन्होंने शूट से मना कर दिया जिसके बाद गुस्सैल संजय खान भड़क उठे और फोन पर ही जीनत को खूब खरी खोटी सुनाईं। संजय की बातों से जीनत काफी घबरा गईं। शूट खत्म होने के बाद संजय के घर पहुंची। तब उन्हें पता चला कि संजय ताज होटल में पार्टी करने गए हैं और जीनत भी वहां पहुंचीं। बता दें कि ये घटना 3 नवंबर, 1979 की है। जीनत को वहां देखते ही संजय को इतना गुस्सा आया की उन्होंने सबसे सामने उन्हें मारना शुरू कर दिया। संजय ने उन्हें इतना मारा था कि उनका जबड़ा टूट गया था। ऑपरेशन के बाद उनकी जॉ लाइन तो ठीक हो गई लेकिन दाहिनी आंख खराब हो गई। इस घटना का जिक्र संजय खान ने अपनी बायाेग्राफी ‘द बिग मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ’ में किया है।