scriptइस डायरेक्टर के साथ मूवी बनाएंगे संजय दत्त, Hrithik Roshan को दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म | Sanjay Dutt Upcoming Movie Actor To Collaborate with Sanjay Gupta | Patrika News
बॉलीवुड

इस डायरेक्टर के साथ मूवी बनाएंगे संजय दत्त, Hrithik Roshan को दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म

Sanjay Dutt Movie: संजय दत्त की अपकमिंग मूवी एक सुपरहिट डायरेक्टर के साथ बनेगी, जिन्होंने ऋतिक को ब्लॉकब्सटर मूवी दी थी।

मुंबईJun 21, 2024 / 04:05 pm

Jaiprakash Gupta

Sanjay Dutt Upcoming Movie Actor To Collaborate with Sanjay Gupta
Sanjay Dutt Upcoming Movie: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की नई मूवी कन्फर्म हो गई है। उन्होंने ऋतिक रोशन के डायरेक्टर के साथ हाथ मिलाया है। इस डायरेक्टर ने उन्हें एक ब्लॉकबस्टर मूवी दी थी, फिल्म का नाम था ‘काबिल’।

संजय दत्त की नई फिल्म

Sanjay Dutt Upcoming Movie
यह भी पढ़ें ‘पुष्पा-2’ की टीम के साथ मिलाया Sunny Deol ने हाथ, अब साउथ में ही होगा धमाका, सबसे बड़ी एक्शन फिल्म

अब तो आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं। ये डायरेक्टर कोई और नहीं संजय गुप्ता हैं। फिल्मकार संजय गुप्ता एक बार फिर से संजय दत्त को लेकर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।संजय गुप्ता ने संजय दत्त को लेकर आतिश, जंग, खौफ, कांटे,प्लान, मुसाफिर, जिंदा, शूटआउट एट लोखंडवाला, दस कहानियां जैसी फिल्में बनाई है।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें – Bollywood News In Hindi

दोनों सालों बाद एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं। संजय गुप्ता ने संजय दत्त के लिए एक फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार कर ली है। संजय गुप्ता ने बताया कि वो स्क्रिप्ट पर काम कर चुके हैं और आगे की तैयारी में जुटे हैं।
sanjay gupta (director)
संजय गुप्ता ने कहा- ‘मैं, संजय दत्त अभी साथ में एक फिल्म के लिए प्लान कर रहे हैं। हमने स्क्रिप्ट पर काम किया है और अब हम लॉजिस्टिक्स पर काम कर रहे हैं। हम एक-दूसरे का हाथ थामे हुए साथ-साथ बड़े हुए हैं। मैं संजय दत्त को अच्छी तरह जानता हूं। इस बीच, मैं अपना रास्ता भटक गया। मैंने खुद को फिर से उनके साथ काम करने के लिए तैयार करना शुरू कर दिया। मैं बहुत जल्द अपने घर वापस आ रहा हूं।’

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / इस डायरेक्टर के साथ मूवी बनाएंगे संजय दत्त, Hrithik Roshan को दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो