सुत्रों के मुताबिक, पत्नी मान्यता दत्त और बच्चों को मिस कर रहे संजय धार्मिक सीरियल रामायण और महाभारत को बड़ा इंजॉए कर रहे हैं। इसके अलावा खबर ये भी है कि उन्होंने नॉनवेज खाना भी छोड़ दिया है। आजकल संजय वर्कआउट पर भी खास ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो आया था जिसमें वो छत पर अपने बाबा वाले स्टाइल में एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने फैंस से घर पर रहने की अपील भी की थी और अच्छा खाना की सलाह दी थी।
इसके अलावा संजय ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि देश एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है इसलिए हम सबको एक साथ लड़ना है, घर से बाहर मत निकलिए, फैमिली के साथ अच्छा वक्त बिताइए, सरकार की बात सुनें, कोरोना वायरस को हमेशा के लिए हटाना पड़ेगा, इसे हमें हटाना ही होगा।