‘मैं उस सीन में थी भी नहीं, फिर भी मुझसे की गई ये भद्दी डिमांड’, जब The Kashmir Flies के निर्देशक Vivek Agnihotri पर इस एक्ट्रेस ने लगया था आरोप
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)सदी के महानायक कहे जाने वाले और अपने करोड़ों फैंस के दिलों में बसे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गत कलाकारों में होती है. उन्होंने अपने दौर से लेकर अब 79 साल की उम्र तक इंडस्ट्री को कई बेहतरीन और हिट फिल्मों की सोगात दी है. उनको उनके शानदार अभिनय के लिए बेहद पसंद किया जाता है, लेकिन बहुत कम लोग ही ये जानते होंगे कि उनका असली नाम इन्कलाब श्रीवास्तव (Inquilab Srivastava) है और फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें बिग बी के नाम से बुलाया जाता है.
90 के दशक में अपनी एक्शन फ़िल्मों के लिए मशहूर और एक्शन हीरो कहे जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) नेशनल अवॉर्ड विनर रह चुके हैं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले उनका नाम गौरंगा चक्रवर्ती (Gouranga Chakraborty) है और इंडस्ट्री में लोग उन्हें प्यार से मिथुन दा कहकर भी पुकारते हैं.
बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सुपरहीरो सलमान खान (Salman Khan) तो अपने फैंस की जान हैं. उनको हिट फिल्म की गारंटी माना जाता है. सलमान की हर फिल्म बॉक्स फिस पर आते ही हिट हो जाती है. वो अपनी फिल्मों को ज्यादातर ईद के मौके पर रिलीज करते हैं. उनको लेकर ये बात कम लोग ही जानते होंगे कि सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान (Abdul Rashid Salim Salman Khan) था. उनके फैंस उन्हें भाईजान कहकर भी बुलाते हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत बतौर स्टंट मैन की थी, जिसके बाद उनके चार्मिंग लुक और स्टंट को देखते हुए उनको हीरो का किरदार निभाने का मौका मिला. अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया (Rajiv Hari Om Bhatia) है. फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया. फैंस और इंडस्ट्री के लोग उनको प्यार से अक्की कह कर बुलाते हैं.
पटौदी खानदान से नात रखने वाले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का असली नाम साजिद अली खान (Sajid Ali Khan) था. सैफ नवाब खानदान से ताल्लुक रखते हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म बंटी और बबली 2 में देखा गया था. उनको इंडस्ट्री में छोटे नवाब के तौर पर जाना जाता है.