अरिजीत सिंह और सलमान खान की दुश्मनी की शुरुआत एक अवॉर्ड फंक्शन से शुरू हुई थी। साल 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जब सलमान खान ने अरिजीत सिंह को ‘बेस्ट सिंगर’ के अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए मंच पर बुलाया, तो उस समय अरिजीत कैजुअल लुक और मैसी हेयर में ही अवॉर्ड शो में आए थे। जिसके बाद सलमान खान ने उनका मजाक उड़ाते हुए पूछा, ‘तू है विनर’?
अरिजीत ने ऐसे दिया था सलमान को मुंह तोड़ जवाब (Salman Khan ends Fight with Singer)
अरिजीत सिंह भी चुप नहीं रहे और सलमान खान को जवाब देते हुए कहा, “आप लोगों ने सुला दिया”। रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर की ये बात ‘टाइगर-3’ एक्टर के दिल पर कुछ ऐसी लगी कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ से उनका गाना ‘जग घुमया’ हटाकर, उसे खुद अपनी आवाज में गाया। अरिजीत सिंह ने इसके बाद दबंग सलमान खान से पब्लिकली माफी भी मांगी पर फिर भी भाईजान जो सोच ले या जिसके साथ दुश्मनी कर लें उसे इतनी जल्दी माफ नहीं करते ऐसा ही हुआ अरिजीत के साथ उन्होंने उनकी माफी एक्सेप्ट नहीं की।