‘रामायण’ में रणबीर कपूर पर उठाए सवाल (Ranbir Kapoor Role in Ramayan)
मुकेश खन्ना ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कहा कि रणबीर कपूर को भगवान राम के रूप में देखना दर्शकों के लिए मुश्किल हो सकता है। उन्होंने 2023 में रिलीज हुई रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म में रणबीर का किरदार राम के पवित्र चरित्र की छवि को प्रभावित कर सकता है।‘राम जैसा दिखना जरूरी है’ (Arun Govil in Ramayan)
खन्ना ने कहा, “अरुण गोविल ने रामायण में जो भूमिका निभाई, उसने एक गोल्ड स्टैंडर्ड स्थापित किया। जो भी राम का किरदार निभाए, उसे राम जैसा ही दिखना चाहिए। उसकी रियल लाइफ भी राम की छवि से मेल खानी चाहिए। अगर वह छिछोरा और गुंडे जैसा होगा, तो वह स्क्रीन पर दिखेगा। भगवान राम का किरदार निभाने वाले को पार्टी और ड्रिंक से बचना चाहिए।”मां बनी TV की ‘गोपी बहु’ Devoleena, सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी, झोली भर कर मिल रही है बधाईयां
‘एनिमल’ ने बनाई रणबीर की निगेटिव इमेज (Animal Create Negative Image)
मुकेश खन्ना ने कहा कि ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के किरदार ने उनकी नेगेटिव इमेज बनाई है। उन्होंने कहा, “रणबीर अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन उनके चेहरे को देखकर भगवान राम की छवि महसूस होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि उनकी पिछली फिल्मों का प्रभाव इस भूमिका पर नहीं पड़ेगा।”‘प्रभास को भी नहीं किया गया स्वीकार’
खन्ना ने यह भी बताया कि प्रभास ने राम का किरदार निभाने की कोशिश की थी, लेकिन जनता ने उन्हें इस भूमिका में स्वीकार नहीं किया। इसका कारण यह नहीं था कि प्रभास बुरे अभिनेता हैं, बल्कि उनका व्यक्तित्व राम जैसा नहीं था।