scriptतेज म्यूजिक पर मां संग डांस कर रहे थे सलमान, मां ने अचानक झटका हाथ, कहा- बंद करो ये नाच गाना, देखें वीडियो | salman khan dancing with her mother salma khan video viral | Patrika News
बॉलीवुड

तेज म्यूजिक पर मां संग डांस कर रहे थे सलमान, मां ने अचानक झटका हाथ, कहा- बंद करो ये नाच गाना, देखें वीडियो

हाल में सलमान ने मां सलमा खान के साथ एक वीडियो ( salman khan videos ) शेयर किया, जिसमें स्टार डांस करते नजर आ रहे हैं।

Jul 23, 2019 / 08:42 am

Riya Jain

salman khan dancing with her mother salma khan

salman khan dancing with her mother salma khan

बी-टाउन के दबंग स्टार सलमान खान ( Salman Khan ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 ( Dabangg 3 ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन काम के चलते भाईजान कभी भी अपनी फैमिली के साथ खास वक्त बिताना नहीं भूलते हैं। हाल में सलमान ने मां सलमा खान के साथ एक वीडियो ( Salman Khan Videos ) शेयर किया, जिसमें स्टार डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे सोशल मीडिया पर अब तक लाखों बार देखा जा चुका हैं।

 

salman-khan-salma-khan

बता दें वीडियो में सलमान खान अपनी मां सलमा खान ( salma khan ) के साथ मस्ती से डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया ( salman khan instagram ) पर पोस्ट करते हुए सलमान ने लिखा है,’मां कह रही हैं बंद करो ये नाच गाना।’ वीडियो में आप देख सकते हैं मां सलमा खान भी बेटे सलमान के साथ जमकर डांस का आनंद उठा रही हैं।

 

View this post on Instagram

Mom is saying band karo yeh naach ganna..

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

salman-khan-mother-salma-khan

अगर सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म भारत ( Bharat ) की सफलता के बाद एक्टर सोशल मीडिया पर बहुत अधिक सक्रिय हो गए हैं। इसके चलते वह अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं।

salman-khan-dancing-with-her-mother-salma-khan-video-viral

इससे पहले भाईजान ने एक वीडियो पोस्ट किया था इसमें वह मुंह से लेटर चिपकाते नजर आ रहे थे। वहीं वह अक्सर अपने भतीजों और भांजों के साथ भी वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं। गौरतलब है कि दबंग 3 के बाद अब सलमान खान जल्द फिल्म इंशाल्लाह ( inshaallah ) में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) की अहम भूमिका होगी।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तेज म्यूजिक पर मां संग डांस कर रहे थे सलमान, मां ने अचानक झटका हाथ, कहा- बंद करो ये नाच गाना, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो