scriptइस फेमस एक्टर ने की 2 बार शादी, हुए 4 बच्चे, बदला नाम, पहचाना कौन? | Saif ali khan real name actor divorce marriage hindu actress kareena kapoor amrita singh | Patrika News
बॉलीवुड

इस फेमस एक्टर ने की 2 बार शादी, हुए 4 बच्चे, बदला नाम, पहचाना कौन?

Birthday Special: बॉलीवुड का वो फेमस एक्टर, जिन्होंने 2 बार शादी की। पहली बीवी से 2 बच्चे और दूसरी पत्नी से भी 2 बच्चे हुए, जिससे एक्टर के कुल 4 बच्चे हो गए।

मुंबईAug 15, 2024 / 04:39 pm

Gausiya Bano

Saif ali khan

बॉलीवुड के नवाब

Birthday Special: बॉलीवुड के नवाब जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में देकर अपनी एक पहचान बनाई और अपने लुक्स और पर्सनलिटी से लोगों के दिल जीते। हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान की, जिनका 16 अगस्त को बर्थडे है। आज एक्टर भले ही सैफ अली खान के नाम से फेमस है, लेकिन उनका असली नाम कुछ और ही है। नई दिल्ली में जन्में सैफ का असली नाम साजिद अली खान है।

12 साल बड़ी एक्ट्रेस से हुई पहली शादी

सैफ की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो छोटे नवाब ने साल 1991 में अमृता सिंह से शादी की थी। अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं और उनका धर्म भी अलग-अलग था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने अपने घरवालों से छिपकर सैफ से शादी की थी। हालांकि, उनकी शादी 13 साल तक ही चली। कपल ने 2004 में तलाक ले लिया था। उनके 2 बच्चे हैं, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। तलाक के बावजूद दोनों बच्चों के अपने माता-पिता, दोनों से अच्छे रिश्ते हैं।

यह भी पढ़ें

मौत को छूकर वापस आए, 2 तलाक के बाद की तीसरी शादी, जानें कौन है ये फेमस सिंगर

तलाक के 8 साल की दोबारा शादी

अमृता सिंह से तलाक होने के 8 साल बाद 2012 में सैफ अली खान ने एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की। दोनों के बीच 10 साल की उम्र का अंतर है। कपल की शादी अच्छी चल रही है और आज उनके 2 बेटे तैमूर और जेह हैं।

यह भी पढ़ें

पति से तलाक के 10 साल बाद की दूसरी शादी, परफॉर्मेंस के समय फेंकी गई बोतल, जानें कौन है फेमस सिंगर

सैफ अली खान वर्कफ्रंट

सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें वह जल्द ही जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ में नजर आएंगे। इससे पहले वह ‘आदिपुरुष’ में नजर आ चुके हैं। उस फिल्म में प्रभास और कृति सैनन लीड रोल में हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस फेमस एक्टर ने की 2 बार शादी, हुए 4 बच्चे, बदला नाम, पहचाना कौन?

ट्रेंडिंग वीडियो