UPCOMING: 9 दिसम्बर को रिलीज होगी आदित्य चोपड़ा की ‘बेफिक्रे’
बहुचर्चित फिल्म ‘बेफिक्रे’ की रिलीज डेट की घोषणा बुधवार को रणवीर और वाणी ने एक वीडियो के जरिए की है। इस वीडियो को यशराज फिल्म (वाईआरएफ) के आधिकारिक हैंडल पर जारी किया गया…
मुंबई। यशराज बैनर और आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में निर्माणधीन फिल्म ‘बेफिक्रे’ की रिलीज डेट आ गई है। यह फिल्म इस साल नौ दिसम्बर को रिलीज की जाएगी। फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर लीड रोल में हैं। उल्लेयानीय है कि इस बहुचर्चित फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा बुधवार को रणवीर और वाणी ने एक वीडियो के जरिए की है। इस वीडियो को यशराज फिल्म (वाईआरएफ) के आधिकारिक हैंडल पर जारी किया गया।
यह वीडियो 30 सैकंड का है, जिस´में वाणी फ्रैंच भाषा में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर रही हैं, जबकि रणवीर कपूर इसका हिंदी अनुवाद कर रहे हैं। ‘बेफिक्रे’ के बारे में रणवीर ने बहुत पहले कहा था कि ‘मैं खुश हूं कि मैं आदित्य सर के साथ उनकी नई कहानी पर काम कर रहा हूं। उनकी फिल्मों में हमेशा कुछ नया होता है।’ हम आपको बता दें कि यह पहली बार होगा कि जब आदित्य चोपड़ा किसी ऐसी फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं, जिसमें मुख्य भूमिका में शाहरुख खान नहीं हैं।