scriptVideo: जब सबके सामने रणबीर कपूर ने इस प्राइवेट चीज को लेकर कर दिया था कमेंट, भड़क गई थीं एक्टेस, लगाई थी फटकार | ranbir kapoor tease katirna kaif in front of co actor and actress got mad see their fighting video | Patrika News
बॉलीवुड

Video: जब सबके सामने रणबीर कपूर ने इस प्राइवेट चीज को लेकर कर दिया था कमेंट, भड़क गई थीं एक्टेस, लगाई थी फटकार

एक समय था जब बॉलीवुड के गलियारो में कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के ही चर्चे थे। दोनों की गिनती बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में की जाती थी। दोनों के रिलेशनशिप की खबरों ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं थीं, लेकिन अचानक दोनों के ब्रेकअप से फैंस का दिल टूट गया था। वैसे तो दोनों से जुड़े किस्से अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसा किस्सा बताएंगे हम एक्ट्रेस ने रणबीर की फटकार लगा दी थी।

Sep 09, 2022 / 03:45 pm

Shweta Bajpai

ranbir kapoor tease katirna kaif

ranbir kapoor tease katirna kaif

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कटरीना कैफ रणबीर को फटकार लगाती दिख रही हैं। ये वीडियो किसी इंटरव्यू सेशन के पहले का है। इंटरव्यू के लिए कैटरीना कैफ तैयार हो रही हैं। इस दौरान उन्हें माइक लगाने में दिक्कत हो रही है जिसपर रणबीर कहते हैं मैं मदद करूं। इसपर कैट चिढ़ जाती हैं और रणबीर को फटकार लगाने लगती हैं और कहती हैं मुझे ये सब पसंद नहीं है, जिस पर रणबीर कहते हैं, ‘लड़ती रहती है सारा दिन’।
रणबीर और कटरीना के प्यार की शुरुआत 2009 में आई फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ से हुई थी। इस फिल्म से ही दोनों के एक दूसरे के करीब आने की खबरें सामने आने लगी थीं। इसके बाद अगले साल आई फिल्म ‘राजनीति’ ने दोनों के रिश्ते को नया नाम दे दिया। खबरों की माने तो कैटरीना कैफ अपने ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं और स्लीपोहॉलिक का शिकार भी हो गई थीं। कपल का ब्रेकअप 2016 में हुआ था।
ranbir kapoor katirna kaif
फिल्मों में रणबीर और कटरीना की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी और ऑफस्क्रीन भी इनकी जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिलता था। 2014 में खबर ये भी आई थी कि दोनों लिव इन में रह रहे हैं। आज तक ये बात खुलकर सामने नहीं आई कि रणबीर और कटरीना क्यों अलग हुए थे।
ranbir kapoor katirna kaif
खबरों की माने तो कैटरीना और रणबीर के बीच काफी समय तक सबकुछ सही चल रहा था, लेकिन जब रणबीर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ यानि दीपिका के साथ ‘तमाशा’ की शूटिंग कर रहे थे। तो एक बार फिर दीपिका-रणबीर की नजदीकियों की खबरें मीडिया में फैलने लगी और दोनों की ये नजदीकियां कैटरीना को भी खलने लगीं। माना जाता है कि रणबीर की जिन्दगी में दीपिका की वापसी ने कैटरीना की लाइफ में खलबली मचा दी।

वहीं खबर ये भी थी कि की नीतू कपूर को कटरीना पसंद नहीं थीं और इस वजह से रणबीर ने कटरीना से अपने संबंध तोड़ दिए थे। हालांकि दोनों फिर फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में साथ नजर आए थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Video: जब सबके सामने रणबीर कपूर ने इस प्राइवेट चीज को लेकर कर दिया था कमेंट, भड़क गई थीं एक्टेस, लगाई थी फटकार

ट्रेंडिंग वीडियो