scriptकांग्रेस ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा, आरोप ‘सरकार ने गृहमंत्री को बचाने सदन तक गिरवी रख दिया’ | The government even mortgaged the parliament to save the Home Minister Amit Shah Told Supriya Shrinet in Indore | Patrika News
इंदौर

कांग्रेस ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा, आरोप ‘सरकार ने गृहमंत्री को बचाने सदन तक गिरवी रख दिया’

mp politics: कांग्रेस की सोशल मीडिया-डिजिटल प्लेटफॉर्म की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने इंदौर प्रवास के दौरान लगाए आरोप…

इंदौरDec 24, 2024 / 10:03 am

Sanjana Kumar

MP Politics
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने बयान से बाबा साहेब का घोर अपमान किया है। इस अक्ष्य अपराध के लिए हमारी मांग है कि वो इस्तीफा दें और देश से माफी मांगे। उनके खिलाफ एक्शन लेने के बजाय पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें बचाने में लगे हैं। सरकार ने शाह को बचाने में सदन तक को गिरवी रख दिया।
कांग्रेस की सोशल मीडिया-डिजिटल प्लेटफॉर्म की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने इंदौर प्रवास के दौरान यह आरोप लगाए। श्रीनेत ने कहा, यह जरूरी मुद्दा है क्योंकि बाबा साहब इस देश में सामाजिक न्याय के ध्वजवाहक हैं। बाबा साहब विरोधी सोच नई नहीं है। देश के दलितों, वंचितों और शोषितों के हक की लड़ाई कांग्रेस पूरी मुस्तैदी से लड़ेगी।

कांग्रेस निकालेगी सम्मान यात्रा

भोपाल. राजधानी भोपाल में आंबेडकर के सम्मान में कांग्रेस सम्मान मार्च निकालेगी। 24 के इस प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कई दिग्गज शामिल होंगे। जिला कांग्रेस भोपाल के शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना व ग्रामीण अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने यह जानकारी दी।

वीडी शर्मा बोले बौखलाई कांग्रेस

बाबा साहब अंबेडकर को लेकर सियासी घमासान लगातार जारी है। सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेसवार्ता कर अंबेडकर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को जमीन पर उतारने का काम किया है।
कांग्रेस और उसका टूलकिट गैंग केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को एआई से एडिट कर साजिश रच रहा है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के समय भी अमित शाह के बयान को एआई से एडिट कर साजिश रचकर झूठ परोसने का कार्य किया था। वीडी ने कहा कि कांग्रेस नेता नेहरू को बाबा साहब को चुनाव हराने के लिए दो सभाएं करनी पड़ीं।

कांग्रेस के नेतृत्व ने किया था परेशान

वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने डॉ. अंबेडकर को इतना परेशान किया गया कि उन्हें केंद्रीय कानून मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। भाजपा सरकार ने भारत रत्न दिया। कांग्रेस में अंग्रेजों का जींस है, इसलिए दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस फूट डालो राज करो की नीति पर कार्य कर रहे हैं।

Hindi News / Indore / कांग्रेस ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा, आरोप ‘सरकार ने गृहमंत्री को बचाने सदन तक गिरवी रख दिया’

ट्रेंडिंग वीडियो