scriptBrahmastra First Look : ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला लुक आया सामने, इस अंदाज में दिखे रणबीर कपूर | ranbir kapoor first look for brahmastra | Patrika News
बॉलीवुड

Brahmastra First Look : ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला लुक आया सामने, इस अंदाज में दिखे रणबीर कपूर

आपको बता दें कि अयान मुखर्जी ने फिल्म का टाइटल पहले ब्रह्मास्त्र नहीं बल्कि ड्रैगन रखा था…

Mar 10, 2019 / 05:19 pm

Shaitan Prajapat

Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor

बॉलीवुड अभिनेता Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की अपकमिंग मूवी ‘brahmastra’ इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में इस फिल्म की पहली तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है। निर्देशक अयान मुखर्जी ने एक तस्वीर अपने इंस्टग्राम अकाउंट से शेयर की है।

 

ranbir kapoor

अयान मुखर्जी ने रणबीर कपूर की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके चेहरे पर एक कट नजर आ रहा है और उनके लंबे बाल हैं। कुर्ता पहने हुए रणबीर कपूर की इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है।

आपको बता दें कि अयान मुखर्जी ने फिल्म का टाइटल पहले ब्रह्मास्त्र नहीं बल्कि ड्रैगन रखा था, लेकिन यह लोगों पसंद नहीं इसके बाद उन्होंने इसे बदल दिया। उन्होंने बताया है कि रणबीर के लुक में भी बदलाव किए गए।

रणबीर कपूर के किरदार का नाम पहले रूमी रखा था। लेकि बाद में बदल कर इसे शिवा कर दिया गया। अयान ने अपनी पोस्ट में लिखा, रूमी। पहले वो रूमी था। बड़े-बड़े बालों वाला। ये तस्वीर फिल्म के लिए किए गए एक पुराने लुक टेस्ट की है। रूमी का मानना था कि प्यार वो पुल है जो तुम्हारे और बाकी सब के बीच का फासला तय करता है।

ranbir kapoor

अयान ने लिखा, ‘बाद में हमें दूसरी इंस्पिरेशन मिल गई और दूसरे विचार आए। इस तरह ड्रैगन (फिल्म का पहले तय किया गया नाम) ‘ब्रह्मास्त्र’ बन गया और रणबीर का हेयर कट किया गया जिसके बाद वो शिवा बन गया।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Brahmastra First Look : ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला लुक आया सामने, इस अंदाज में दिखे रणबीर कपूर

ट्रेंडिंग वीडियो