scriptरकुल प्रीत ने की ऐसी हरकत, फैंस ने लगाई वाट, बोले- हिंदू धर्म की धज्जियां उड़ा दी | Rakul Preet Singh netizens got angry after wedding first photo watchin | Patrika News
बॉलीवुड

रकुल प्रीत ने की ऐसी हरकत, फैंस ने लगाई वाट, बोले- हिंदू धर्म की धज्जियां उड़ा दी

Rakul Preet After Wedding Photo: रकुल प्रीत सिंह शादी के बाद अपनी इस हरकत की वजह से ट्रोल हो गई हैं। फैंस उनकी शादी के बाद पहली तस्वीर देख भड़क गए हैं।
 

Feb 23, 2024 / 12:44 pm

Priyanka Dagar

rakul_preet_singh_netizens_got_angry_after_marriage_first_this_photo_viral.jpg

रकुल प्रीत सिंह शादी की पहली तस्वीर पर हुई ट्रोल

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani: बॉलीवुड के न्यूली ब्राइड रकुल प्रीत सिंह से फैंस नाजार हो गए हैं। उनकी ये हरकत यूजर्स को पसंद नहीं आई है। शादी के बाद पहली तस्वीर में ही रकुल को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ गया है। यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस ने शादी के बाद हिंदू धर्म की धज्जियां उड़ा दी है…

बता दें, 21 फरवरी को जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह ने गोवा में शादी की थी। ऐसे में अब कपल की पहली तस्वीर देख फैंस अपना नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस तस्वीर में रकुल ने शॉर्ट्स पहने हुए हैं और न ही सिंदूर और न ही मंगलसूत्र पहना हुआ है। वह बेहद सादगी वाले लुक में नजर आ रही हैं जो यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें

Poacher OTT Release: आलिया की ‘पोचर’ से ओटीटी पर होगा धमाका, जानें किस प्लेटफॉर्म पर काटेगी गदर

photo_6253576785497275470_y.jpg
कपल को शादी के बाद फैंस पहली बार देखने के लिए काफी बेसब्र थे पर जैसे ही रकुल का शादी के बाद पहली तस्वीर सामने आई फैंस को वो पसंद नहीं आया और रकुल बुरी तरह से ट्रोल हो गईं। एक यूजर ने कहा कि शादी के बाद एक दिन भी सिंदूर नहीं मंगलसूत्र नहीं तो आगे क्या ही होगा?, वहीं, दूसरे ने लिखा कि हिंदू रिति-रिवाजों की धज्जियां उड़ा दी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रकुल प्रीत ने की ऐसी हरकत, फैंस ने लगाई वाट, बोले- हिंदू धर्म की धज्जियां उड़ा दी

ट्रेंडिंग वीडियो