script‘मेड इन चाइना’ में कुछ इस तरह दिखेंगे राजकुमार और मौनी, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट | rajkummar rao and mouni roy made in india release date announce | Patrika News
बॉलीवुड

‘मेड इन चाइना’ में कुछ इस तरह दिखेंगे राजकुमार और मौनी, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट

राजकुमार ने ‘मेड इन चाइना’ फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है।

Sep 18, 2018 / 11:06 am

Riya Jain

rajkummar rao and mouni roy made in india release date announce

rajkummar rao and mouni roy made in india release date announce

बॅालीवुड इंडस्ट्री के उभरते सितारे राजकुमार राव इस साल लगातार सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों में काम किया और सभी फिल्में फैंस को पसंद आई। हाल में राजकुमार ‘स्त्री’ फिल्म में दिखाई दिए। यह फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है और इसी के साथ एक्टर ने अपनी अगली फिल्म का भी ऐलान कर दिया है। आपको बता दें जल्द ही राजकुमार फिल्म ‘मेड इन चाइना’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह एक्ट्रेस मौनी रॅाय के साथ काम करेंगे। राजकुमार ने इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है।

https://twitter.com/hashtag/MadeInChina?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

राजकुमार ने ट्विटर के जरिए फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया, साथ ‘मेड इन चाइना’ की स्टार कास्ट के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडेल पर फिल्म की एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ फोटो साझा की। राजकुमार फिल्म में रघु के किरदार में होंगे वहीं मौनी रुक्मणि के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में उनके अलावा बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

rajkummar

‘मेड इन चाइना’ फिल्म 15 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी। राजकुमार ने तस्वीर डालते हुए पोस्ट में लिखा, ‘इस स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्र हो जाइए। ‘मेड इन चाइना’ 15 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी। अपने कैलेंडर पर दर्ज कीजिए।’

 

https://twitter.com/hashtag/MadeInChina?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
mouni

गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण ‘मडोक फिल्म्स’ कर रहे हैं। इसके अलावा अगर राजकुमार के कॅरियर की बात करें तो इस फिल्म के अलावा जल्द ही वह फिल्म ‘5 वेडिंग’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’,’ मेंटल है क्या’ में भी नजर आने वाले हैं। वहीं मौनी रॅाय ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से बॅालीवुड में डेब्यू कर लिया है। यह उनकी दूसरी फिल्म है। ‘मेड इन चाइना’ के अलावा जल्द ही मौनी करण जौहर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदारों में हैं।

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/namaste-england-movie-song-bhare-bazaar-reaser-3426494/" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढ़ें: Bhare Bazaar Song Teaser: परिणीति, अर्जुन से पहले हुईं नाराज, फिर लगाया साथ ठुमका

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘मेड इन चाइना’ में कुछ इस तरह दिखेंगे राजकुमार और मौनी, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट

ट्रेंडिंग वीडियो