scriptबनना चाहते थे एक्टर, लेकिन काम था फिल्म सेट पर ज्वैलरी के डब्बे पहुंचना; काका की मदद से दिया था ऑडिशन | Rajesh Khanna Helped Jeetendra In Audition | Patrika News
बॉलीवुड

बनना चाहते थे एक्टर, लेकिन काम था फिल्म सेट पर ज्वैलरी के डब्बे पहुंचना; काका की मदद से दिया था ऑडिशन

बॉलीवुड को कई हिट फिल्में देने वाले मशहूर एक्टर जितेंद्र ने एक समय पर राजेश खन्ना की मदद अपना ऑडिशन दिया था. जितेंद्र बचपन से ही एक्टर बनान चाहते थे, लेकिन उनका काम फिल्म सेट पर ज्वैलरी के डब्बे पहुंचना था. उन दिनों राजेश खन्ना और जितेंद्र एक कॉलेज में पढ़ा करते थे.

Feb 23, 2022 / 01:11 pm

Vandana Saini

jeetendra_1.jpg

बनना चाहते थे एक्टर, लेकिन काम था फिल्म सेट पर ज्वैलरी के डब्बे पहुंचना; काका की मदद से दिया था ऑडिशन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र आज भी अपने स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. आज फैंस उनके बेल बॉटम पैंट, ‘ताकी ओह ताकी’ जैसे गानों और डांस की दीवाने हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई बड़ी और हिट फिल्में दी हैं. जितेंद्र ने एक शो के दौरान बताया था कि वो बचपन से ही एक्टर बनान चाहते थे. उन्होंने शूटिंग और फिल्मी माहौल को काफी करीब से देखा है, जिसको देखते-देखते वो भी मन ही मन ये ठान चुके थे कि उनको भी एक्टिंग करनी है और एक कामियाब एक्टर बनना है. जितेंद्र के पिता अमरनाथ कपूर ज्वैलरी की दुकान चलाया करते थे और जितेंद्र भी उन दिनों अपने पिता की काम में मदद किया करते थे.
jeetendra_rajesh_khanna.jpg
जितेंद्र की ज्वैलरी की दुकान से ही फिल्म के सेट पर ज्वैलरी के डब्बे जाया करते थे, जिनको पहुंचाने काम उनको ही मिला करता था. वो वहां डब्बे पहुंचाने के बाद घंटों खड़े हो कर शूटिंग देखा करते थे. जितेंद्र ने बताया था कि उस समय में उनके घर की हालत ठीक नहीं थी.

ऐसे ही एक बार जीतेंद्र फिल्म के सेट पर ज्वैलरी के डब्बे पहुंचाने गए जहां वो शूटिंग देखना चाहते थे, लेकिन स्टूडियो के बाहर खड़े एक शख्स ने उन्हें टोका और कहा कि तुम अंदर नहीं जा सकते. अगर जाना है तो एक रोल करना होगा अर्जेंट चाहिए. वो पहली बार था, जब उनको फिल्म ‘नवरंग’ के लिए प्रिंस का रोल मिला था, लेकिन जब वो शूटिंग के लिए गेट-अप लेकर पहुंचे तो वहां पहले से ही कई लोग लाइन में लगे थे.
यह भी पढ़ें

देव आनंद के इस ‘महामंत्र’ ने संभाला था राजेश खन्ना का गिरता करियर ग्राफ, फिर ऐसे फ्लॉप से हिट हुईं काका की फिल्में

rajesh_khanna_jeetendra.jpg
जितेंद्र आगे बताते हैं कि ‘लाइन में लगने के बाद फिल्ममेकर वी शांताराम ने जीतेंद्र को स्क्रीनटेस्ट के लिए बुलाया, जिसके बाद वो स्क्रीनटेस्ट देकर सीधा राजेश खन्ना के पास पहुंचे, जो उन दिनों थिएटर आर्टिस्ट थे’. उन्होंने जितेंद्र को कुछ एक्टिंग के टिप्स दिए. दोनों ने कॉलेज की कैंटीन में बैठ कर रिहर्सल भी की. जीतेंद्र ने आगे बताया कि ‘अगले दिन वो पूरी तैयारी के साथ सेट पर पहुंचे, तो शांताराम जी ने कुछ अलग डायलॉग दे दिए. अब नया डायलॉग वो बोल नहीं पाए और नर्वस हो गए’.

जितेंद्र कहते हैं कि ‘खैर जो भी होता है अच्छे के लिए होता है और आज के समय में मैं जो भी हूं उसके लिए खुश हूं.’ बता दें कि जितेंद्र ने ये सभी बातें टीवी शो इंडियन आइडल में बताया था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि राजेश खन्ना और वो एक साथ एक ही कॉलेज में पढ़ा करते थे.

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बनना चाहते थे एक्टर, लेकिन काम था फिल्म सेट पर ज्वैलरी के डब्बे पहुंचना; काका की मदद से दिया था ऑडिशन

ट्रेंडिंग वीडियो