‘कामासूत्र’ करके अचानक सती-सावित्री बन गई हैं- राखी
दरअसल, राखी सावंत ने राज कुंद्रा को सपोर्ट करते हुए पिछले दिनों कहा था कि जैसा बेचोगे, वैसा ही प्रस्ताव मिलेगा। राज कुंद्रा ने सीधी-सादी लड़कियों को ऑफर नहीं किया, मुझे भी नहीं किया।’ इसके बाद शर्लिन ने राखी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि आपकी मिर्ची पार्टी नहीं चली। आपको सपोर्ट नहीं मिला। कोई बात नहीं, जिस मामले से आपका ताल्लुक नहीं, उस पर कोई टिप्पणी नहीं करें।’ इसके बाद राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर शर्लिन को जवाब दिया है। राखी ने अपने जवाबी वीडियो का टाइटल रखा है,’शर्लिन चोपड़ा सबको पता है तू क्या काम करती है।’ राखी ने शर्लिन से कहा,’आपको कई प्रोजेक्ट मिले, लेकिन आपने कुछ नहीं किया। पोर्न वीडियो बनाए। कामासूत्र करने के बाद आप सती-सावित्री बन गई हैं और मेरे बारे में जजमेंट कर रही हैं।
शर्लिन चोपड़ा का दावा: राज कुंद्रा बिना बताए आ धमके घर, जबरन करने लगे किस, एक्ट्रेस ने बताई पूरी घटना
‘मजाल एक कपड़ा शरीर दिख जाए’
राखी ने शर्लिन के बोल्ड वीडियोज पर निशाना साधते हुए कहा,’ जनता सब जानती है। यूट्यूब पर शर्लिन चोपड़ा टाइप कीजिए। बहन आपको देश की लड़कियों की इतनी फिक्र थी तो एकदम न्यूड हो गईं, मजाल शरीर पर एक कपड़ा भी दिख जाए। शर्लिन चोपड़ा आपको देश की लड़कियों की इतनी चिंता थी तो आप ऐसे कदम नहीं उठातीं, हिन्दुस्तान में पॉर्न या फुल न्यूड होना बैन है।’
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/shilpa-shetty-husband-raj-kundra-name-surfaced-in-porn-video-racket-6687089/" target="_blank" rel="noopener">Shilpa Shetty के पति राज कुंद्रा पर लगा पोर्न वीडियो रैकेट चलाने का आरोप, मॉडल ने की गिरफ्तारी की मांग
‘तुम ऐसे ही कपड़े पहनो…’
राखी ने शर्लिन को खरी-खरी सुनाते हुए कहा,’एक महिला मजदूरी करके रोटी खाती है, एक लड़की डांस करके मेहनत की रोटी खाती है। तुम बहुत सीधी-सादी बनकर, सलवार-कमीज पहनकर, तुम ऐसे ही कपड़े पहनो। इसे झांसी की रानी भारतीय नारी कहते हैं।’ राखी ने शर्लिन को सलाह देते हुए कहा,’ तुम अपना पुराना पेशा छोड़कर, अच्छा इंसान बनना चाहती हो, तो हम तुम्हारे साथ हैं। मुझसे ये मत कहो कि मैंने ये क्यों बोला, ये लोकतंत्र है, बोलने का बस तुमने ठेका लेकर नहीं रखा है कि बस तुम बोलोगी।’